श्रम विभाग द्वारा नीमच नाके पर श्रमिकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया

Shares

श्रम विभाग द्वारा नीमच नाके पर श्रमिकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया

गोपाल मीणा श्रम कल्याण अधिकारी प्रतापगढ द्वारा राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे शहरी सेवा शिविर अभियान-2025 तथा ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के अन्तर्गत दिनांक 16.09.2025 को प्रातः नीमच नाका चैराहे पर श्रमिकों के साथ भेंट कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

श्री मीणा द्वारा श्रमिकों को बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत जिन निर्माण श्रमिकों का पंजीयन 03 वर्ष से पूर्व का है उन्हे नियमानुसार निर्माण श्रमिक टूलकिट सहायता योजना के अन्तर्गत औजार/ टूलकिट खरीदने पर 2000/- रूपये अथवा वास्तविक क्रय मुल्य जो भी कम हो, का पुनर्भरण दिया जायेगा। साथ ही श्री मीणा द्वारा विभाग में चल रही निर्माण श्रमिक शिक्षा व कोैशल योजना, प्रसूति सहायता योजना, पंजीकृत हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना अथवा मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। श्री मीणा द्वारा श्रमिक की पात्रता हेतु बताया कि उक्त योजनाओं के लाभ प्राप्त किये जाने हेतु श्रमिक का श्रमिक कार्ड पंजीकृत होना आवश्यक हेै तथा श्रमिक कार्ड में पंजीकरण करवाये जाने हेतु निर्माण श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य तथा पिछले एक वर्ष में 90 दिवस तक श्रमिक के रूप में कार्यरत होना आदि आवश्यक हेै। श्रम विभाग की योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु तथा जागरूकता फैलाये जाने हेतु श्री मीणा द्वारा विभाग के पम्पलेट भी वितरित किये। फसलों की कटाई को दृष्टिगत रखते हुये सभी कृषकों से यह भी अपील की गई फसल कटाई में किसी भी बाल श्रमिक अथवा बन्धुआ मजदूर को सम्मिलित न करें अन्यथा बाल श्रम अधिनियम तथा बन्धुआ श्रमिक अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

ALSO READ -  प्रतापगढ़ जिले के राजस्व न्यायलयो मे कई वर्षो से लंबित पड़े प्रकरणो के निस्तारणों के प्रति उदासीनता

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –प्रतापगढ़ में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई: दो दुकानों से 4 बच्चों को कराया मुक्त, मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment