मां के दरबार में सजा खाटू श्याम का दरबार,जली जोत, दी आहुतियां
प्रसिद्ध भजन गायकों ने दी मधुर भजनों की सुमधुर प्रस्तुति, भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु
चीताखेड़ा – 19 वें आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में रंगमंच पर मेला समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय विशाल मेले के तीसरे दिन मंगलवार को एम. पी. म्यूजिकल ग्रुप भजन संध्या के गायकों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शीश के दानी भगवान श्री खाटूश्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया। भजनों की बांधी शमां, आधी रात तक झूमते रहे श्रद्धालु। आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में सजा हारे के सहारे खाटू श्याम का दरबार ,जली जोत श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां , तीन तीर धारी खाटू नरेश से सुख समृद्धि और खुशहाली की विनती।
इस मौके पर भव्य भजन संध्या भी आयोजित हुई, जिसमें भगवान श्री हारे का सहारा खाटू नरेश के अलौकिक स्वरूप ने हजारों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। दरबार में भगवान श्री खाटू नरेश की अखण्ड ज्योत भी प्रज्वलित की गई,जिसे लेने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जहां भक्तों ने लंबी कतार में लगकर बाबा की दिव्य ज्योत ली। भजन संध्या के प्रारंभ में खाटू श्याम भजन गायक कमलेश ने आवो नी गजानन म्हारे किर्तन में रस बरसाओ………. गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का किया आगाज। हर्षवर्धन शर्मा ने..सिंदूरी बदन जिसका जपते राम नाम ……. , हारा तू बाबा पर तेरे पर भरोसा हे भजन के साथ भजन संध्या कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भजन गायक कमलेश ने मोहन आवो तो सरी माधव मंदिर में……,हारे का तू सहारा है सांवरे………., आया तेरे दर पर दीवाना………, मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे ………, आजारे कन्हैया आ जारे लाज तुझे बचानी पड़ेगी………आदि भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। राजस्थान के उदयपुर से आई खाटू श्याम भजन गायिका रेखा शर्मा ने… चीताखेड़ा में आप विराजे मां आवरी……., दरबार सांवलिया ऐसे सजो दयालु आपको……भजन की प्रस्तुति जैसे ही भजन गाना शुरू किया श्याम प्रेमी और मेला समिति पदाधिकारियों ने जमकर ठुमके लगाते हुए खाटू श्याम के जयकारों से गूंजायमान कर दिया मेला परिसर। भजन गायिका रेखा शर्मा ने देर रात तक श्रद्धालुओं को अपने सुमधुर भजनों की सरिता में बांधे रखा और एक के बाद एक शानदार भजनों की लड़ी लगा दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदनलाल गुर्जर, अध्यक्षता के रूप में कुशाभाऊ दक्षिण मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी, विशेष अतिथि प्रकाश गुर्जर के द्वारा हारे के सहारे खाटू नरेश के दरबार में विराजमान दिव्य प्रतिमा और महामाया आवरी माता जी की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा भजन गायकों व अत्याधुनिक वाद्य यंत्र कलाकारों का स्वागत किया गया।