खंडवा आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब वालों पर ही कार्यवाही
देसी विदेशी शराब के अवैध धंधे वालों पर क्यों नहीं होती कार्यवाही?
खंडवा जिले के ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी सहित मोर्तक्का थापना कोठी भोगावा ग्रामीण क्षेत्रोंमें नियमों की नियमों की ताक पर रखते हुए खु लै रूप से बिक रही है देसी विदेशी शराब के साथ अवैध कच्ची शराब। तो वही जिला आबकारी विभाग खंडवा बना मूकदर्शक?
आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाहियां होती है तो सिर्फ कच्ची शराब वालों पर आखिर अवैध देसी विदेशी शराब बेचने वाले लोगों पर क्यों नहीं ? आबकारी विभाग सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार विभाग की मिलीभगत या फिर ठेकेदार ,नेताओं का दबावों से नहीं होती कार्यवाही। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती , शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां सुबह से देर रात तक होटलों और ढाबों किराना दुकानों पर बिना किसी के डर और भय के खुले आम चल रहा है यह गोरख धंधा।
शासन प्रशासन को चुनौती देने वाला अवैध कृत्य ग्रामीण महिलाओं मैं विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया जाने के बाद छुट- पुट कार्यवाही की जाती है।
ग्रामीण एवं महिलाओं का आरोप है कि कार्यवाही से पूर्व ही विभागीय सूचना पर दबिश के दौरान कुछ भी नहीं मिलता। मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पहले से ही शराबमाफिया को सूचना दे देते हैं जिसके चलते हुए शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह अब मुख्य मार्गो से भी खुले आम रात दिन मोटरसाइकिलों से अवैध शराब का परिवहन करते रहते हैं जबकि शासन के दिशा निर्देश अनुसार पवित्र तीर्थ स्थल विद्यालयों हॉस्पिटल प्रमुख चौराहा के पास देसी विदेशी शराब की दुकान लगाने की अनुमति नहीं है तो फिर यह अवैध शराब का कारोबार
लगातार करने वालों पर विभाग शिकंजा क्यों नहीं लगाता ? यह चर्चाओं का विषय बना रहता है और वैसे भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते हुए प्रशासन एक्शन के मूड में रहता है मगर ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी के आसपास के आम मार्गों पर धार्मिक स्थलों पर आज तक आपकारी विभाग बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर पाता यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं अनेक ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों में जाकर जब कच्ची शराब जब्त कर नष्ट कर दी जा सकती है तो अवैध देसी विदेशी शराब बेचने वालों पर आखिर क्यों बना रहता है आबकारी विभाग मेहरबान ?
हमारे संवाददाता को ओंकारेश्वर शिव कोठी थापना भोगावा. मोर्तक्का खेड़ी घाट ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अनेक पुरुष, महिलाओं ने बताया कि प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है अगर ऐसा ही सब कुछ चलता रहा तो आने वाले समय में युवा पीढ़ी नशे की बुरी लत से बर्बाद हो जावेगी वही संपूर्ण क्षेत्र में इस व्यवसाय के चलते अ वैधानिक गतिविधियां एवं अपराध मारपीट बलात्कार छेड़छाड़ दुर्घटना होना चरम पर है परंतु आबकारी विभाग अभी भी अपनी आंखों मूंदकर बैठा हुआ है.
उपरोक्त मामले में हमारे प्रतिनिधि में जब डीईओ आबकारी खंडवा विकास मंडलोई से दूरभाष पर चर्चा करना चाहिए मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
आबकारी अधिकारी संतोष कुशवाहा से जब फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने कुछ दिनों बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आप देखना यह है कि आबकारी विभाग कब कोई ठोस कार्रवाई करता है एवं तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैधरूप से फल फूल रहे शराब माफियाओं पर लगाम लगाता है या नहीं।
ओंकारेश्वर /खंडवा मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 अप्रैल को खंडवा में विशाल रैली के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।