केसरिया हिंदू वाहिनी ने किया नवनिर्वाचित संभाग प्रभारीयो को सम्मानित !

Shares

केसरिया हिंदू वाहिनी ने किया नवनिर्वाचित संभाग प्रभारीयो को सम्मानित !

नीमच – केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार की अनुशंसा व जिला अध्यक्ष मोहन यादव की सहमति पर केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष / संस्थापक श्री अतुल जी मिश्रा ने उज्जैन संभाग के संभाग प्रभारी के पद पर चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी नीमच को नियुक्त किया जिसको लेकर केसरिया हिंदू वाहिनी, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा, हिंदू जागरण मंच, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, कल्याण कमलमय समर्थक समिति, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ वक्फ बोर्ड निगरानी समिती के द्वारा नया बाजार भौजू चौराहे पर नवनिर्वाचित संभाग प्रभारी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी एवं गौरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट के अवतरण दिवस पर पुष्प वर्षा कर पुष्पमाला पहना गले में केसरिया दुपट्टा डालकर मिठाई खिला बधाई शुभकामनाएं के साथ सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर चंद्रशेखर जायसवार, मोहन यादव, गिरधारी यादव, रोहित नरवाले, करण नकवाल, रोहित माली,समरथ राठौर, मनोहर केथवास, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, जयराम दसानी, दुर्गा शंकर दंशाणा, अमजद पठान, रईस हुसैन पटवा, काबिल खान, रोहित जायसवार, लोकेश खरे, बबलू यादव, अक्कू राठौर, संजय चौरसिया, मुकेश सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – जिला सीईओ श्री वैष्‍णव ने जिले के जनपद अध्‍यक्षों एवं सदस्‍यों की बैठक में 

Shares
ALSO READ -  दया सबसे बड़ा धर्म-सौम्ययशा श्रीजी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment