कयामपुर ब्लॉक कांग्रेस बैठक: किसानों की फसलों के नुकसान के लिए तत्काल मुआवजा देने की मांग–श्री गुर्जर
मंदसौर। कयामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलों को हुए व्यापक नुकसान पर गहन चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसानों के नुकसान का तत्काल आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। इस मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने इस अवसर पर कहा, “किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, और उनकी फसलों का नुकसान पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं ने हमारे किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। हम मांग करते हैं कि सरकार तत्काल प्रभाव से फसलों के नुकसान का सटीक सर्वे कराए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करे।
यह समय केवल वादों का नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई का है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनके हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”
बैठक में सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार, वरिष्ठ नेता ओम सिंह भाटी, जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर, सुरेश पाटीदार, भुवनेश्वर सिंह दीपाखेड़ा, गोविंद सिंह लदुना, जनपद सदस्य संजय मंडलोई, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष समरथ गुर्जर, महेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। नेताओं ने एकजुट होकर किसानों के हित में आवाज बुलंद की और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
यह समय केवल वादों का नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई का है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनके हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही इस दिशा में कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
किसानों के लिए अन्य मांगें
फसल बीमा योजना के तहत नुकसान का वास्तविक आकलन और त्वरित मुआवजा वितरण।
खाद, बीज और अन्य कृषि संसाधनों की समय पर और उचित मूल्य पर उपलब्धता।
कयामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि वे किसानों की हर समस्या को लेकर प्रशासन और सरकार से निरंतर संवाद बनाए रखेंगे और उनके हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे ।
ये भी पढ़े – जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पाटीदार एवं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास का भूमि पूजन किया