सफलता की कहानी
आरसेटी खंडवा की मदद से कन्हैया ने सीखा मोटर रिवाइंडिंग सुधारने का काम
खण्डवा – अगर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है तो आप के लिए कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना असंभव नहीं है। खंडवा ज़िले के ग्राम डोटखेड़ा के कन्हैया मोरी ने ये सिद्ध कर दिखाया है। कन्हैया का बचपन से ही सपना था कि वह अपना खुद का व्यवसाय करें। उम्र बढ़ने के साथ ही अपने इस लक्ष्य के प्रति वह और अधिक गंभीर होते चले गये।पढ़ाई के साथ वे अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने लगे पर सफलता नहीं मिली। ऐसे में गाँव में लगे जागरूकता शिविर के माध्यम से कन्हैया को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खंडवा में संचालित किये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में पूर्ण जानकारी मिली। यह जानकारी कन्हैया के लिए लाभदायक सिद्ध हुई। तत्पश्चात उन्होंने मोटर रिवाईंडिंग एंड रिपेयर सर्विस प्रशिक्षण में दाखिला लिया। कन्हैया ने मोटर सुधारने की तकनीक सीखी और साथ ही बैंकिंग और व्यवसाय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण ज्ञान भी प्राप्त किया, जिस कारण स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। प्रशिक्षण उपरान्त कन्हैया ने पैसों की परेशानी के कारण मोटर रिवाईंडिंग सुधारने का काम किसी और की दुकान पर आरंभ किया एवं स्वयं का व्यवसाय करने के कौशल को प्राप्त किया । सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार व गुणवत्ता पूर्ण कार्य से उनके कारोबार में धीरे धीरे वृद्धि होने लगी और उन्हें होम सर्विस भी मिलने लगी।वर्तमान में वे अपने व्यवसाय से 15,000 से 20,000 रुपये कमा रहे हैं। कन्हैया की यह उपलब्धि उनके निरन्तर प्रयास एवं प्रशिक्षण द्वारा प्राप्त कौशल का ही फल है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि और सफलता का सम्पूर्ण श्रेय बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी खंडवा को देते हुये संस्थान का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा मैं आरसेटी का आभारी रहूँगा और दुसरे युवकों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनूँगा ।
ये भी पढ़े – श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में किये जा रहे सभी प्रकार के ऑपरेशन