मल्हारगढ़ में 95 साल की उम्र में कमलाबाई ने किया मतदान

Shares

मल्हारगढ़ में 95 साल की उम्र में कमलाबाई ने किया मतदान

मल्हारगढ़ 13 में 2024 लोकसभा चुनाव रतलाम मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय मल्हारगढ़ में 95 वर्ष की उम्र में कमलाबाई पति बसंती लाल जी दर्जी अपने पुत्र रामदयाल टेलर के साथ आई ने अपना मतदान व्हीलचेयर पर बैठकर किया मतदान केंद्र 56 मैं मतदान करने के बाद जब बाहर आए तो पत्रकारो ने उनसे पूछा कि अपने मतदान किया आपको कैसा लगा कमलाबाई ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने महिलाओं को धुऐ से मुक्ति किया उज्ज्वला योजना में महिलाओं को गैस चूल्हा और टंकी मुफ्त में दी राशन फ्री में देरहे हैं लाडली बहने को ₹1250 महीने खाते में आ रहे हैं मोदी जी ने सबको घर दिया ऐसे अनेक काम किया और कमलाबाई ने कहा कि अबकी बार फिर मोदी जी की सरकार बनेगी,,

ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत काचरिया नो में पंचायत बुथ कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न कार्यकर्ताओं को एवं पूरी पंचायत में सौ परसेंट मतदान करने की भी शपथ दिलाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment