चार धाम केदारनाथ यात्रा से लौटे यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत !
नीमच -15 दिवस की चार धाम यात्रा गंगोत्री,यमुनोत्री,जमनोत्री, केदारनाथ,की यात्रा कर सकुशल यात्रा से लोटे यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के गांव झांझरवाड़ा अध्यक्ष विनोद खेर के नेतृत्व में चारों धाम यात्रा कर सकुशल पधारे सभी यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) की टीम द्वारा ग्राम झांझर वाड़ा पहुंच सभी यात्रियों पुरुष महिला (मातृ शक्तियों) पर पुष्प वर्षा कर केसरिया दुपट्टा पहना मोहन भील,शोभाराम,रतनलाल भील, हरिराम भील, पवन भील पूर्व सरपंच, राजू भील, श्रीमती कंचन बाई, मांगी बाई व सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया !
इस अवसर पर समिति राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, प्रभारी मुकेश शर्मा,शहर अध्यक्ष विक्की धूलिया, ग्राम अध्यक्ष विनोद खेर, सहसचिव मनोहर केथवास, समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, प्रचारक दिलीप लालवानी, संगठन मंत्री रोहित, उपाध्यक्ष उमेश मालवीय
अ.ज.जा.जिला अध्यक्ष पवन भील, अंबालाल, भंवरलाल, रामलाल, हिरालाल, गोविंद भील व कई मातृ शक्तियां उपस्थिति रही !
ये भी पढ़े – नीमच जिलेके प्रथम कलेक्टर प्रभात पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार व जिला प्रेस क्लब में किया सम्मान