मंशापूर्ण बालाजी वार्ड नं.28 हुड़को कालोनी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया वृक्षारोपण !
नीमच – एक पेड़ मां के नाम पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम को निरंतर जारी रखते हुए आज दिनांक 19 -7-24 शुक्रवार को कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के जिला संयुक्त मंत्री राजू सुतार के नेतृत्व में हुड़को कालोनी वार्ड नं.28 मंशापूर्ण बालाजी मंदिर बगीचा नं.1मे पीपल,नीम, चमेली,इमली, चंपा आदि के पौधे लगा वृक्षारोपण किया गया !
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष समरथ राठौर,जिला महामंत्री विक्की धूलिया, संयुक्त मंत्री राजू सुतार, पंडित दीनदयाल मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित नरवले, वार्ड पार्षद कमल शर्मा, समाज सेवी शफीक कुरेशी, रफीक कुरैशी, रेहान कुरैशी, मुकेश शर्मा, मनोज, छाया सोनी, सविता शर्मा, कालुराम देवड़ा एवं वार्ड वासीगण उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – ईमाम हुसैन की शहादत की याद मे रतनगढ मे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निकालें ताजिए