कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई वीर छत्रपति शिवाजी की जन्म जयंती

Shares

नीमच – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई वीर छत्रपति शिवाजी की जन्म जयंती, वीर छत्रपति शिवाजी की जन्म जयंती के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा नीमच सिटी पिपली चौक पर स्थापित वीर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति पर पुष्प वर्षा व पुष्प माला अर्पीतकर वीर छत्रपति शिवाजी अमर रहे भारत माता की जय घोष के साथ उनकी जन्म जयंती मनाई गई !
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद) ने बताया कि वीर छत्रपति शिवाजी एक ऐसे शासक थे जिन्होंने मराठा साम्राज्य को खड़ा किया था वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होकर एक बुद्धिमान,शौर्य वीर और दयालु शासक थे इसलिए उन्हें एक अग्रगण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी के रूप में स्वीकार किया जाता है।
इस मौके पर उपस्थित गण कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के मो.रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार(मुख्य प्रकोष्ठ), प्रदेश संगठन मंत्री इस्माईल खान, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), सचिव मो.शफीक कुरैशी, उपाध्यक्ष जगदीश मांगरिया, महामंत्री सद्दाम कुरेशी, महामंत्री सुरेश (टामोटी), महामंत्री समरथ राठौर, सहसचिव अर्जुन राठौर, संगठन मंत्री भगवती माली, नगर सचिव मनोहर केथवास, विक्की धोलिया, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला कोषाध्यक्ष महेश गंगवाल,साकिर भाई व अन्य कई कार्यकर्ता,गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

ये भी पढ़े – क्षत्रिय मराठा समाज नीमच द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती गौरवशाली परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाई जा रही है

Shares
ALSO READ -  महाशिवरात्रि पर शाही सवारी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में सोमवार गणपति स्थापना के साथ शाही सवारी आयोजन शुरू क्षैत्र वासियों में अपार उत्साह
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment