नवांकुर प्रियदर्शन संस्था के द्वारा कलश यात्रा, रात्रि कालीन सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया

Shares

नवांकुर प्रियदर्शन संस्था के द्वारा कलश यात्रा, रात्रि कालीन सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया

मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन व जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर के मंदसौर विधानसभा के 115 ग्राम में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत शिवना बैराज दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना के प्रचार प्रसार हेतु मंदसौर जिला कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देशन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ती बैरागी के नेतृत्व में 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जल महोत्सव मनाया जा रहा है। जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के द्वारा कलश यात्रा, जन चौपाल, रात्रि कालीन सुंदरकांड पाठ चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रियदर्शन सामाजिक संस्था के कार्यक्रम समन्वयक दिनेश सोलंकी, मेंटर्स संदीप शर्मा ने चौपाल में शिवना बैराज सुक्ष्म सिंचाई परियोजना की विस्तृत चर्चा कर ग्रामीण जनों को इस योजना के बारे में बताया इस योजना से ग्रामीण जनों में उत्साह का माहौल देखा गया इसके साथ ही ग्राम नालछा, अघोरिया, सेजपुरिया अलावदाखेडी,बोराखेडी,सेतखेडी,सोनगरी,लालकुवा, खिलचीपुर, जग्गाखेडी, टोडी में भी चौपाल का आयोजन किया गया इस परियोजना की विभिन्न प्रस्फुटन समितियां नालछा, अघोरिया, सेजपुरिया, रिछाबच्चा में भी चौपाल सुंदरकांड भजन मंडली का आयोजन किया गया। इस इस अवसर पर अजय पाटीदार, संदीप शर्मा, निलेश खारवाल, पवन हिरिया, श्यामलाल, सुरेश बैरागी, एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं ग्राम के गणमान्यजन की इसमें उपस्थित रही।

ये भी पढ़े – ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है – श्री कुमावत 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment