निबंध प्रतियोगिता में नीमच नागदा भोपाल के पत्रकारों को मिला सम्मान

Shares

निबंध प्रतियोगिता में नीमच नागदा भोपाल के पत्रकारों को मिला सम्मान

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन की पहल

नीमच। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन की ओर से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विश्व प्रेस स्वतंत्रता-दिवस के अवसर पर ‘”वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारिता के गिरते स्तर के लिए जिम्मेदार कौन?'” विषय पर राष्ट्रीय स्तर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इसी क्रम मे मध्य प्रदेश के नीमच, उज्जैन (नागदा) तथा भोपाल के पत्रकार भी निबंध प्रतियोगिता में शामिल हुए और सम्मानित किये गए।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस व राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप मुंबई सहित
निर्णयक मण्डल द्वारा चयनित प्रतिभागियों में शामिल नीमच व नागदा, भोपाल के पत्रकारों को सम्मान पत्र मिलने पर पत्रकार साथियों ने बधाई दी है।
निर्णयक मण्डल द्वारा चयनित प्रतिभागियों में शामिल आशीष बंग (संपादक महाकाल एक्सप्रेस),विष्णु कुमार राठौर( संपादक बुलंद मध्य प्रदेश) , पूजा पंचोली (महाकाल एक्सप्रेस भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ) , जया बघेल सह संपादक इन सभी को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के द्वारा प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में संस्था द्वारा सहभागिता पर सभी पत्रकार साथियों को सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकारों को निर्णायक की भूमिका के लिए अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रतियोगिता के सूत्रधार डॉ. सैयद खालिद कैस ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस संपूर्ण आयोजन जिसमें निबंध प्रतियोगिता व सम्मान व आत्मीय हार्दिक अभिनंदन किया गया, पत्रकारिता से जुड़े हर वर्ग के पत्रकारों का सम्मान बताया। गौर तलब हो “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” द्वारा समय-समय पर पत्रकारों के हित में एवं पत्रकारों के उत्साहवर्धन के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिता ऑनलाइन मीटिंग कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की जाती है और पत्रकारों को समय-समय पर मार्गदर्शन भी मिलता रहता है।

ये भी पढ़े – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और वक्फ बोर्ड के प्रदेशअध्यक्ष सनवर पटेल का नीमच की तपोभूमि पर अल्पसंख्यक मोर्चा को संबोधन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment