नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया संयुक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम
सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है साथ ही लगातार चालानी कार्यवाही की जा रहा है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में सूबेदार सोनू बडगुर्जर ,एवं यातायात टीम चौकन्ना बालाजी पर रोड खडे बेतरतीब वाहनो को व्यवस्थित किया गया तथा व्यापारियों को रोड पर सामान लोडिंग अनलोडिंग न करने, अपने वाहन रोड पर न लगाने, वाहन साईड में पार्क कर लोडिंग करने हेतु समझाईश दी गई साथ ही कुछ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
बाद फव्वाबरा चोक पर नेहरू युवा केन्द्र वालियंटर बच्चो एवं यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया । माननीय विधायक महोदय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र वालियंटर बच्चो द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने पर बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया । वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट पहनने की सलाह दी गई एवं यातायात नियमो का पालन करने की अपील की गई । यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र वालियंटर बच्चों द्वारा यातायात के नियमो का पालन करने वाले वाहन चालको को फुल देकर सम्मारनित किया गया ।
अपील – यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही देवे । यातायात पुलिस जिला – नीमच
ये भी पढ़े – वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने मनाया हेमू कालाणी शहादत दिवस