जे.के. सीमेंट द्वारा पुराने चुंगी नाका पर स्थित श्री हनुमान मंदिर एवं श्री शनिदेव मंदिर पर महाप्रसादी (भंडारे) का हुआ आयोजन!

Shares

जे.के. सीमेंट द्वारा पुराने चुंगी नाका पर स्थित श्री हनुमान मंदिर एवं श्री शनिदेव मंदिर पर महाप्रसादी (भंडारे) का हुआ आयोजन!

निंबाहेड़ा/जे.के. सीमेंट वर्क्स निंबाहेडा के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज शनिवार की शाम हनुमान जी महाराज, शनि महाराज के मंदिर,अहीरों का पूरा,पुराना चुंगी नाका पर सभी धर्म प्रेमी भक्तों, मोहल्ले वालों के भोजन प्रसादी, (भंडारे) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर मंदिर पर महा आरती का आयोजन भी किया गया। महा आरती में जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा महामंत्री विरेश चपलोत, देवकरण समदानी आदि ने बड़ी तन्मयता से प्रभु आरती का लाभ लिया।
आरती के पश्चात भोग लगाकर श्री हनुमान सेवा समिति के सदस्यों ने यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं अन्य अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनकर ऊपरना ओडा कर स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर भंडारे में जे.के. सीमेंट के यूनिट मनीष तोषनीवाल, टेक्निकल हेड राजेश सोनी आदि ने सेवा (पुरुसगारी) का लाभ लिया। इस अवसर पर श्री हनुमान सेवा समिति के कैलाश अहिर, गोपाल शर्मा, ललित बाहैती, कैलाश अहिर,दिलीप अहीर, लक्ष्मीनारायणयोगी, बद्रीलाल माली गिरधारी लाल माली,सोहन माली, भैरूलाल माली, गोपीलाल अहीर, रमेश जी माली,रुपलाल तेली, जगदीश अहिर, जे.के. सीमेंट के सेफ्टी हेड आशुतोष श्रीवास्तव, उप प्रबंधक सीएसआर भुवनेश्वरसिंह,एकाउंट्स प्रबंधक विकास सरावगी, एच आर विभाग के लक्ष्मी नारायण शर्मा, मनीष शर्मा, जसवंत शर्मा, प्रमोद तिवारी, शिवनारायण नागर सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – झांतला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन व सामुदायिक भवन डोम,का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment