संगठन में जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी मौका देगी – जयवर्धन सिंह
जिला कांग्रेस प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह ने किया सुवासरा विधानसभा का दौरा
————————————————————–
मंदसौर – कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में अपने संगठन में गांव से लेकर शहर तक बदलाव करने जा रही है इसी कड़ी में संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से परिचर्चा के लिए आज पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में दौरे पर थे । श्री जयवर्धन सिंह ने सीतामऊ ब्लॉक व कयामपुर – नाहरगढ़ ब्लॉक की संयुक्त बैठक शगुन गार्डन सीतामऊ पर ली । यहां पर श्री जयवर्धन सिंह जी का पुष्पमाला से स्वागत सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार व कयामपुर नाहरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के साथ साथ विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री राकेश पाटीदार ने भी स्वागत किया । वही इसी दौरान सुवासरा ब्लॉक व शामगढ़ ब्लॉक की बैठक जैन दादावाड़ी सुवासरा पर रखी गई थी इस बैठक पारीचर्चा में श्री जयवर्धन सिंह जी का पुष्प माला से स्वागत सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी व शामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल ने किया । इस दौरान चारों ब्लॉक कांग्रेस की बैठक परिचर्चा में कार्यकर्ताओं का गांव गांव से हुजूम उमड़ पड़ा । दोनों ही बैठक परीचर्चा के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री जयवर्धन सिंह जी ने कहा कि संगठन में जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन में मौका दिया जाएगा ,इसमें भी उन कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो एक विचारधारा से परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं । संगठन में गठन को लेकर श्री जयवर्धन सिंह जी ने कहा कि किसी भी संगठन पर नियुक्ति कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद ही की जाएगी । श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि पहले गांव के पोलिंग व पूरी विधानसभा के पोलिंग सहित पूरी विधानसभा क्षेत्र को संगठन स्तर पर मजबूत किया जाएगा । निष्क्रिय लोगों को अब पद नहीं मिलेंगे । इस दौरान आपके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन मंदसौर लोकसभा से प्रत्याशी रहे श्री दिलीप सिंह गुर्जर व सुसनेर विधायक भेरू सिंह बापू , सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री राकेश पाटीदार भी थे ।
इस दौरान श्री जयवर्धन सिंह जी ने कांग्रेस पार्टी के चारों ब्लाकों के कार्यकर्ताओं से संगठन में दावेदारी करने वालों से से आवेदन भी लिए और सभी कार्यकर्ताओं से आवेदन के साथ विनम्रता से बात की ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम सिंह भाटी, गोविंद सिंह पवार, सुरेंद्र व्यास, पीरुलाल डबकरा,रामेश्वर जामलिया, दूल्हे सिंह किलकारी ,दूल्हे सिंह दसोरिया, विक्रम सिंह परिहार, मनोज मुजावदिया, जगदीश धनगर ,विनय राजोरिया, जगदीश कोठारी ,श्याम सिंह लकवा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – मंदसौर में ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने तगारी में अलाव जलाकर पलंग के नीचे रखा, सुबह कंकाल मिला