जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती, खजूरी देवड़ा में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कई लोग हुए लाभान्वित

जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती, खजूरी देवड़ा में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कई लोग हुए लाभान्वित

मंदसौर

Shares

जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती, खजूरी देवड़ा में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कई लोग हुए लाभान्वित

मंदसौर । जैन दिवाकर उपाध्याय प्रवर डॉक्टर गौतम मुनि मासा की 49 वीं दीक्षा जयंती के अवसर पर गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान द्वारा  अनुयोग हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर (मंदसौर, दलौदा)  के सहयोग से ग्राम खजूरी देवड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुयोग हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स एवम् स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी।
अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कार्डियक, शुगर एवं गंभीर रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र कोठारी, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शम्मी चतुर्वेदी, जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ स्नेहा रामटेके और स्त्री एवं प्रसूति राग विशेषज्ञ डॉ निकहत मंसूरी के साथ अनुयोग हॉस्पिटल की टीम द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आधुनिक मशीनों किया गया तथा  ब्लड आदि के सैंपल लेकर जांच की गई।मरीजों का समुचित इलाज के साथ अनुयोग स्टॉप द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समझाइश दी गई तथा  उन्हें  दिनचर्या के बारे में बताया गया।  शिविर में करीब डेढ़ सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जांच और उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सरपंच प्रेमलता परमार सहित ग्राम पंचायत का सहयोग रहा। इनके द्वारा  अनुयोग हॉस्पिटल टीम का आभार माना। डॉक्टर योगेंद्र कोठारी एवम् डॉक्टर अंजू कोठारी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव गौतम मुनि जी की प्रेरणा से अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की इकाइयों द्वारा नीमच एवम मंदसौर जिले के नगर एवम् सुदूर ग्रामीण अंचलों में 100 स्वास्थ्य शिविर लगाने का  लक्ष्य है।  इस श्रखला  में शिविर ग्राम खजूरी देवड़ा में आयोजित किया गया। यह जानकारी संस्था के सचिव गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के सचिव मनीष मारु ने दी।

ALSO READ -  वार्ड क्रमांक 39 के तहत जन संवाद की एक नई पहल की गई

ये भी पढ़े – ओसवाल साजना साथ महिला संघ ने किया पौधारोपण, लिया उन्हें बडा करने का संकल्प

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *