जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती

Shares

जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती

नाहरगढ़ में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कई लोग हुए लाभान्वित

मंदसौर । जैन दिवाकर उपाध्याय प्रवर डॉक्टर गौतम मुनि मासा की 50 वीं दीक्षा जयंती के अवसर पर गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान द्वारा  अनुयोग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर (मंदसौर, दलौदा)  के सहयोग से ग्राम नाहरगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुयोग हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स एवं स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी।
अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ शम्मी चतुर्वेदी, डॉ रंजना कुमावत,
और स्टॉफ के अरबाज खान, विवेकसिंह सावन, शैलेंद्रसिंह चौहान द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आधुनिक मशीनों किया गया तथा  ब्लड आदि के सैंपल लेकर जांच की गई। मरीजों का समुचित इलाज के साथ अनुयोग स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समझाइश दी गई तथा  उन्हें  दिनचर्या के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य शिविर में सरपंच श्रीमती राधा कुंवर और सरपंच पति पदमसिंह चौहान के साथ पंचगण सहित ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ। इनके द्वारा  अनुयोग हॉस्पिटल टीम का आभार माना। डॉ योगेंद्र कोठारी और डॉ अंजू कोठारी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव गौतम मुनि जी की प्रेरणा से अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की इकाइयों द्वारा नीमच एवं मंदसौर जिले के नगर एवम् सुदूर ग्रामीण अंचलों में 100 स्वास्थ्य शिविर लगाने का  लक्ष्य है, इस श्रंखला  में उक्त शिविर नारहगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें सौ से अधिक मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। यह जानकारी संस्था के सचिव गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के सचिव मनीष मारु ने दी।

ये भी पढ़े – लहसुन के लगातार भाव गिरने से आक्रोशित कांग्रेजनो ने किसानों के साथ खेत मे लहसुन पर कफ़न ओढ़ा कर माला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment