जय रूप सिंह जी महाराज की 31 अगस्त विमुक्त स्वतंत्रता दिवस

Shares

जय रूप सिंह जी महाराज की 31 अगस्त विमुक्त स्वतंत्रता दिवस

प्रतापगढ़ मैं बंजारा रूपसेना संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा के नेतृत्व में वाहन रैली और आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में बंजारा समाज प्रतापगढ़ की सड़कों पर आई और वाहन रैली दशहरा मैदान से तिरंगा रोड जीरोमाइल चुराया होकर गांधी चौराया होकर नीमच नाका धरियावद रोड प्रतापगढ़ तहसील में पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोफा तत्पश्चा बंजारा रूप सेना संगठन के जिला सचिव कुलदीप बंजारा ने बताया कि प्रतापगढ़ में बंजारा समाज शिक्षा से वंचित है जिनके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा घुमंतू विमुक्त जाति को तहसील स्तर पर आवासीय विद्यालय का गठन किया जावे जिसमें बंजारा समाज सहित घुमंतू प्रजाति के बालक बालिकाएं पढ़ सके और कुलदीप बंजारा ने बताया कि प्रतापगढ़ में निवासी बंजारा समाज के गांव टांडे को राजस्व गांव घोषित किया जावे और चारागाह में स्थित बंजारा समाज के गांव के मकान के पट्टे आवंटित किया जावे और राजस्थान में बंजारा समाज को अलग-अलग कैटेगरी में कर रखा है उन्हें एसटी केटेगरी में शामिल किया जावे और बताया कि बंजारा समाज एक राज्य से दूसरे राज्य में डोर टू डोर धंधा करते हैं जिसमें कंबल चटाई और पलंग आदि का धंधा करते हैं उनके लिए सरकार द्वारा एक आईडी कार्ड पहचान पत्र पारित किया जावे जिससे उनकी पहचान की जाए और बंजारा समाज का अलग बोर्ड का गठन कर अलग बजट पारित किया जावे कुलदीप बंजारा ने बताया कि अन्य विभिन्न मांगों के साथ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दूसरी बार इन्हीं मांगों के साथ दिया है उनका निराकरण जल्द से जल्द किया जावे अगर इन मांगों को सरकार स्वीकृति नहीं करती है तो प्रतापगढ़ सहित पूरे राजस्थान के बंजारा समाज उग्र आंदोलन करेगा और बंजारा समाज अब जाग चुका है और अपने अधिकार की लड़ाई और अधिकार लेकर रहेगा उग्र आंदोलन में सार्वजनिक नुकसान की जिम्मेदारी राज्य सरकार व प्रशासन की रहेगी,,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – अवैध ब्राउनशुगर सप्लाई करने वाली अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment