जय रूप सिंह जी महाराज की 31 अगस्त विमुक्त स्वतंत्रता दिवस
प्रतापगढ़ मैं बंजारा रूपसेना संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा के नेतृत्व में वाहन रैली और आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में बंजारा समाज प्रतापगढ़ की सड़कों पर आई और वाहन रैली दशहरा मैदान से तिरंगा रोड जीरोमाइल चुराया होकर गांधी चौराया होकर नीमच नाका धरियावद रोड प्रतापगढ़ तहसील में पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोफा तत्पश्चा बंजारा रूप सेना संगठन के जिला सचिव कुलदीप बंजारा ने बताया कि प्रतापगढ़ में बंजारा समाज शिक्षा से वंचित है जिनके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा घुमंतू विमुक्त जाति को तहसील स्तर पर आवासीय विद्यालय का गठन किया जावे जिसमें बंजारा समाज सहित घुमंतू प्रजाति के बालक बालिकाएं पढ़ सके और कुलदीप बंजारा ने बताया कि प्रतापगढ़ में निवासी बंजारा समाज के गांव टांडे को राजस्व गांव घोषित किया जावे और चारागाह में स्थित बंजारा समाज के गांव के मकान के पट्टे आवंटित किया जावे और राजस्थान में बंजारा समाज को अलग-अलग कैटेगरी में कर रखा है उन्हें एसटी केटेगरी में शामिल किया जावे और बताया कि बंजारा समाज एक राज्य से दूसरे राज्य में डोर टू डोर धंधा करते हैं जिसमें कंबल चटाई और पलंग आदि का धंधा करते हैं उनके लिए सरकार द्वारा एक आईडी कार्ड पहचान पत्र पारित किया जावे जिससे उनकी पहचान की जाए और बंजारा समाज का अलग बोर्ड का गठन कर अलग बजट पारित किया जावे कुलदीप बंजारा ने बताया कि अन्य विभिन्न मांगों के साथ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दूसरी बार इन्हीं मांगों के साथ दिया है उनका निराकरण जल्द से जल्द किया जावे अगर इन मांगों को सरकार स्वीकृति नहीं करती है तो प्रतापगढ़ सहित पूरे राजस्थान के बंजारा समाज उग्र आंदोलन करेगा और बंजारा समाज अब जाग चुका है और अपने अधिकार की लड़ाई और अधिकार लेकर रहेगा उग्र आंदोलन में सार्वजनिक नुकसान की जिम्मेदारी राज्य सरकार व प्रशासन की रहेगी,,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – अवैध ब्राउनशुगर सप्लाई करने वाली अभियुक्ता को किया गिरफ्तार