जय बापू, जय भीम, जय संविधान 27 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ की मंडलम प्रभारीयो की वैठक संपन्न
मल्हारगढ़।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 27 जनवरी को भीमराव अंबेडकर नगर महू में आयोजित होने वाले जय बापू,जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम एवं महारैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कनेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी,नेता प्रतिपक्ष राहुलजी गांधी, प्रियंका जी गांधी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू जी पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी की अगुवाई में को लेकर ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ की मंडलम प्रभारियों की बेठक अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजीव गांधी उद्यान में सम्पन्न हुई।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा व इनके नेता बाबावसाहेब भीमराव जी अंबेडकर द्वारा बनाए गये संविधान को नही मानते व संसद मे उनका मजाक उड़ाते है उनका अपमान करते है।लेकिन हम संविधान की रक्षा के लिये कृतसंकल्पलित है।शर्मा ने कहा कि मल्हारगढ़ ब्लॉक एवं जिले से मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी एवं राधौगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह जी,लोकसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह जी गुर्जर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जेन, कांग्रेस नेता परशुरामजी सिसोदिया के नेतृत्व ने बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं किसान महू पहुचेगे।
संविधान रक्षा की ली शपथ
बैठक के बाद मौजूद कांग्रेसजनो ने संविधान रक्षा की शपथ भी ली
इस मोके पर प्रदेश कांग्रेस के जाइंट सेकेट्री मुकेश निडर,प्रभारी गण तुलसीराम पाटीदार,कन्हैया लाल पाटीदार,किशनलाल चौहान,रामप्रसाद फरक्या, पप्पू भेरूलाल गुर्जर, बाबुखा मेवाती, राहुल अहीर,किशोर टेलर,अनिल मुलासिया,दिनेश गुप्ता काचरिया, किशोर उणियारा,राम प्रहलाद पाटीदार,सरफराज मेव,लाला परमार,महेश पाटीदार, सतीश सोनी आदि मौजूद रहे ।
ये भी पढ़े –जिला चित्सालय के ब्लडबैंक में भारी भ्र्ष्टाचार कांग्रेसनेताओ ने कलेक्टर से की शिकायत।