मकर सक्रांती पर्व पर जय अंबे, कालिका, देव डूंगरी माता की लोटन यात्रा हूई, भंझारा प्रसादी सम्पन्न
अतिथीयों एवं भक्त मंण्डल, मंदिर समिति के ने मातृशक्ति का वस्त्र वितरण कर किया सम्मान…
मंदसौर। मकर सक्राती पर्व के त्यौहार धार्मिक आयोजन के अवसर पर देव डूुगंरी माता मंदिर परिसर रेवास देवड़ा रोड़ पर लोटल यात्रा निकाली गई व अतिथीयों एवं भक्त मंण्डल, मंदिर समिति के ने मातृशक्ति का वस्त्र वितरण कर किया सम्मान। कल 14 जनवारी बुधवार को रेवास देवड़ा रोड़, स्थित चमत्कारी एक प्रसिद्ध मंदिर पर जय अंबे, कालिका देव डूंगरी माता मंदिर, माता रानी की विशाल लोटन यात्रा हूई। भंण्डारा मे नुक्ती पुड़ी का भोग लगाया। मंदिर परिक्षेत्र मे देव डुगंरी माता भक्त मंण्डल के द्वारा विशाल चल समारोह बेंडबाजो, ढोल ढमाकों के साथ धार्मिक भजनों के साथ बालजी मंदिर से निकाला गया। लोटल यात्रा मे मंदसौर विधायक विपीन जैन, पंडित श्रीकृष्णवल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी, समिति अध्यक्ष बंशीलाल राठौर, सामाजिक कार्यक्रता राधेश्याम मारू, सरपंच दिनेश जाट, पंच कचेलिया तेली समाज के मनोहर राठौर, बंसतीलाल भाटी, महेश दुबे, प्रियाशंराज व्यास आदी अतिथीयों के अलावा धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने सहभगीता की। जय अम्बे, देवडूंगरी मातारानी भक्त मंण्डल, मंदिर समिति के सदस्य रामेश्वर सोंलकी, ने बताया की प्रतिवर्ष इस वर्ष भी लोटल यात्रा और भंण्डारा का आयोजन हुआ। अतिथीयों द्वारा मातृशक्ति को वस्त्र वितरण किया गया। समिति की और से अतिथयों को मातारानी के दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया। सभी धर्मप्रेमीजनता ने भंण्डारे मे प्रसादी ग्रहण की।

मकर सक्रांती पर्व पर जय अंबे, कालिका, देव डूंगरी माता की लोटन यात्रा हूई, भंझारा प्रसादी सम्पन्न
WhatsApp Group
Join Now
