आदर्श ग्राम बोरखेड़ी तालाब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

Shares

आदर्श ग्राम बोरखेड़ी तालाब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

जन अभियान परिषद जिला नीमच के जावद के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक महोदय श्रीवीरेंद्रसिंह ठाकुर ,ब्लॉक समन्वयक महोदय श्रीमहेंद्रपालसिंह भाटी एवं केंद्र समन्वयक महोदय श्रीताराचंद पाईवाल आपके दिशा निर्देशन में बोरखेड़ी तालाब को आदर्श ग्राम बनाने के लिए आज हमने हमारे परामर्शदाता सुरेश राठौर व बी एस डब्ल्यू, एम एस डब्ल्यू छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम का हमने दूसरी बार भ्रमण किया गांव में हमनें दीवार लेखन किया और परिवार वालों से ग्राम को स्वच्छ रखें इसी हमने चर्चा करी तथा ग्रामीणों से हमने शपथ भी दिलाई बोरखेड़ी तालाब की मातृ शक्ति के साथ हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया उनका पुष्प हार से स्वागत कर एक संगोष्ठी की गई जिसपर परामर्शदाता सुरेश राठौर ने बताया की भारत हमेशा सनातन संस्कृति में महिलाओं को पूजनीय माना है तथा हर क्षेत्र में प्राचीन समय से ही महिलाओं के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है जिन्होंने समाज और देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर किया है और वर्तमान में किसी भी क्षेत्र में हमारी माताएं बहने पीछे नहीं है सभी समाज को आगे बढ़ाने में परिवार को आगे बढ़ाने में तथा देश को आगे बढ़ाने में बराबर सहयोग करती है इस अवसर पर छात्र-छात्राएं देवीलाल धनगर रवि थोरेचा, विनोद नाराणिया, मुन्नालाल ,लोकेश ,विक्रम ,अनिल दशरथ ,घनश्याम तथा सोनाली राजपूत पूर्णिमा बग्गड़, सपना मेघवाल ,श्रीमती पदमा राठौर आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी छात्र देवीलाल धनगर नयागांव ने दी है

ये भी पढ़े – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बामनिया पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, सरपंच गोपाल बाई पाटीदार ने किया महिलाओ का सम्मान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment