जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों का किया निरीक्षण

Shares

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों का किया निरीक्षण

नीमच – कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने शनिवार को नीमच जिले के विकासखंड जावद की सिंगोली तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा करवायें जा रहे तालाब गहरीकरण, जीर्णोद्धार एवं पौधारोपण की पूर्व तैयारियो का मौके पर अवलोकन कर जायजा लिया।

     कलेक्टर श्री जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने सिंगोली क्षेत्र के ग्राम उमर में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे तालाब गहरीकरण एवं पौधारोपण की तैयारियो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम परलई में सरोवर निर्माण,  ग्राम कछाला में खेत तालाब गहरीकरण, ग्राम नया पुराना में जल संसाधन विभाग के तालाब के गहरीकरण कार्य एवं सिंगोली में नगर पंचायत द्वारा नदी नालों की साफ-सफाई के कार्य का मौके पर अवलोकन कर जायजा लिया।

     कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में  पौधारोपण करने की सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ले और जैसे ही बारिश हो, पौधारोपण का कार्य करवाए। उन्होंने कहा, कि पौधारोपण कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इस  दौरान जावद जनपद सीईओ श्री आकाश धारवे, तहसीलदार श्री मकवाना एवं विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सिंगोली क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों का किया निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment