आठवां राष्ट्रीय पोषण माह की रेली निकालकर जानकारी दी गई

आठवां राष्ट्रीय पोषण माह की रेली निकालकर जानकारी दी गई

राजस्थान

Shares

आठवां राष्ट्रीय पोषण माह की रेली निकालकर जानकारी दी गई

सही पोषण , देश रोशन।

महिला एवं बाल विकास विभाग, यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आज. ब्लॉक प्रतापगढ़ के खेरोट सेक्टर की आज बैठक रखी गई। जिसमें 32लोगों ने भाग लिया। पूरे महीने चलने वाले इस प्रोग्राम में प्रतिदिन के अलग-अलग गतिविधियां अपना कर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के सभी लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करती है। अभी माह पोषण माह के रूप में मनाया है जिसमें चर्चा हुई की कि गर्भवती को पोषण युक्त दिन में चार-पांच बार भोजन करें। अपने प्रतिदिन के खाने में हरि सब्जी ,दाल, दूध, कोई एक फल अवश्य ले। हर महीने आंगनबाड़ी पर आकर वजन कराए। उसका कुल 10 से 12 किलो वजन बढ़ाना चाहिए। यदि गर्भावस्था में अच्छा ध्यान रखा जाएगा तो माता और बच्चा स्वस्थ रहेंगे आयरन कैल्शियम की गोलियां गर्भवती एवं धात्री को रोजाना लेनी है। संस्थागत प्रसव के बारे में भी समझाया जाता है। उम्र के अनुसार ऊपरी आहार बढ़ाने के बारे में बताया गया। सही पोषण के द्वारा ही बच्चें का शारीरिक एवं मानसिक विकास अच्छे से होता है। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उम्र के अनुसार पोषण युक्त, ऊर्जा युक्त भोजन देना जरूरी है। बच्चों को जंक फूड से दूर रखें। घर का बना खाना ही सर्वोत्तम होता है। सभी इस बच्चो का सही से वजन लंबाई /ऊंचाई लेने और अम्मा का रजिस्टर में देखकर उसका पोषण स्तर जांच कर अभिभावक को बताने के लिए प्रेरित किया। उन्नति के मोहसिन खान लोकेश बैरागी उपस्थित रहे। महिला सुपरवाइजर टीना नागदा ने उपस्थित रहकर सबको पोषण मांह के बारे में बताया।

ALSO READ -  बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित करने ग्राम पंचायत स्तर तक होगा समितियों का गठन

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *