शा.उ.मा.वि.झांतला के विद्यार्थियों का व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण संपन्न

Shares

शा.उ.मा.वि.झांतला के विद्यार्थियों का व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण संपन्न

झांतला। राजेश शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला के छात्र छात्राओ ने विद्या आईटीआई रतनगढ़ एवं टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी रतनगढ़ का किया भ्रमण यह भ्रमण मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ इस अवसर पर विद्यार्थियों को विशेषज्ञो द्वारा विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई एवं आईटी लैब में कंप्यूटर चलाने को प्रत्यक्ष रूप से देखा और सीखा तथा इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर सोलर पैनल को प्रत्यक्ष रूप से कार्य करते हुए देखा यह शैक्षणिक भ्रमण पर संकुल प्राचार्य शांतिलाल धाकड़ के निर्देशन में व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड आईटी के व्यावसायिक प्रशिक्षण अमित कुमार एवं ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर की व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री सृष्टि श्रीमाली के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण में उत्साह पूर्वक भाग लिया और व्यावहारित अनुभव प्राप्त किया इस प्रकार का भ्रमण व्यावसायिक शिक्षा के महत्व को और अधिक सशक्त बनाता है। जिससे विद्यार्थियों केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रहकर व्यवहारित व
रोजगार प्रेरक शिक्षा भी प्राप्त करते हैं।

Shares
ALSO READ -  कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने उठाया गंभीर मुद्दा, बोले विधायकजी की बातें बड़ी बड़ी, पर-जावद में डायलिसिस मशीन तक नहीं
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment