भारतीय अफीम किसान विकास समिति की मीटिंग आज गांधी वाटिका नीमच में हुई

Shares

भारतीय अफीम किसान विकास समिति की मीटिंग आज गांधी वाटिका नीमच में हुई जिसकी अध्यक्षता रामनारायण जाट बोरी ने की जिला अध्यक्ष अंबालाल जी जाट रूपपुरा उपाध्यक्ष परसराम जी पाटीदार विसल वास कला महासचिव शांतिलाल जी गुर्जर नेतावलीप्रचार मंत्री कालू लाल जी गुर्जर बढ़ियाबद्री लाल जी मेनारिया गसुंडी बामणी रामेश्वर जी गुर्जर गुर्जर बढ़िया शैलेंद्र सिंह जी राजपूत नीमचगोपाल मेघवाल उपस्थित थे और ज्ञापन देने के लिए माननीय माननीय सांसद महोदय सुधीर गुप्ता वह चित्तौड़गढ़ के साथ सीपी जोशी जी को और कैंप निंबाहैड़ा में माननीय वित्त राज्य मंत्री जी पंकज जी चौधरी दिनांक /12/3/2024/को देने के लिए तैयारी की गई ज्ञापन में मांग की गई 1980 से 1994 तक रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाए रुके हुए सभी पट्टे बहाल किया जाए एवं नए पट्टे भी दिए जाएं,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – ग्राम कंटालिया में वीरमराम रैगर मौर्य स्मृति में कक्ष का हुआ लोकार्पण।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment