सफलता की कहानी
उद्यानिकी फसल अपनाने से कृषक की आय में हुई वृद्धि
खण्डवा – कृषक श्री आंनद राम पटेल ग्राम धनगाँव विकासखण्ड छैगांवमाखन जिला खण्डवा द्वारा पूर्व में परम्परागत तरीके से कपास की खेती 2.40 हेक्ट. में की जाती थी। जिसमें कृषक को शुद्ध लाभ मात्र 1.82 लाख रूपये मिलता था। उप संचालक उद्यान श्री अजय चौहान ने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक को खीरा फसल की खेती के बारे में तकनीकी मार्ग दर्शन दिया गया, जिससे प्रोत्साहित होकर कृषक ने 2.40 हेक्ट. में ड्रिप व मल्चिंग पद्धती अपनाकर खीरा की फसल लगाई जिससे कृषक को कुल उत्पादन 1100 क्विं. प्राप्त हुआ जिसका बाजार मूल्य 15.50 लाख रूपये प्राप्त हुआ। जिसमें कृषक को कुल खर्च लगभग 6.00 लाख रूपये आया, इस प्रकार कृषक को शुद्ध लाभ 9.50 लाख रूपये प्राप्त हुआ, जिससे कृषक की आय में वृद्धि हुई। इसके लिए कृषक श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं उद्यानिकी विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। क्योंकि उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में ही उसने खीरे की फसल उगाकर अधिक उत्पादन प्राप्त किया।
ये भी पढ़े – बीड़/मूंदी क्षेत्र में संचालित डंपरों की चेंकिग के दौरान की गई चालानी कार्यवाही