मध्यप्रदेश के दो जिलों में आगजनी की घटनाएं भोपाल के GTV कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, टीकमगढ़ में किराना दुकान जलकर खाक खबर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाई गई
भोपाल मध्यप्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार आज टीकमगढ़/भोपाल। दिवाली के बाद से ही आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल और टीकमगढ़ का हैं जहां भोपाल के जीटीवी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। तो दूसरी ओर किराना दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।भोपाल में जीटीवी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग देर रात भोपाल के टीटी नगर स्थित जीटीवी कॉम्प्लेक्स मे आग लग है। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने इस भीषण आग पर काबू पाया मिली जानकारी के अनुसार सॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कमला नगर और टीटी नगर पुलिस मौजूद रही और दो मंजिला किराना दुकान में लगी आग इधर टीकमगढ़ में दो मंजिला किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। वहीं मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच चल रही है