जावद क्षेत्र के गाँव रूपपूरा व गायरियावॉस में एक साथ 6 मंदिरों में चोरी की घटना।

जावद क्षेत्र के गाँव रूपपूरा व गायरियावॉस में एक साथ 6 मंदिरों में चोरी की घटना।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

जावद क्षेत्र के गाँव रूपपूरा व गायरियावॉस में एक साथ 6 मंदिरों में चोरी की घटना।

ग्राम रूपपूरा-गायरियावॉस के छह मंदिरों में चोरी की घटना लाखों का माल ले गए चोर।

जावद थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले इतने बढ़ गए है एक ही रात्रि में चोरों ने ग्राम रूपपूरा और गायरियावॉस के छह मंदिरों में बुधवार-गुरुवार की रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
ग्राम रूपपूरा में चोरों ने एक ही रात में श्रीराधाकृष्ण मंदिर जाट मोहल्ला,बालाजी मंदिर व देव नारायणजी मंदिर में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया और इसी रात्रि में गायरियावॉस में तीन मंदिरों में भी चोरी की गई।
ग्राम रूपपूरा निवासी कन्हैया लाल जाट ने बताया कि चोर भगवान के मंदिर से दान पेटी से नगदी व चाँदी की मुरली,कुंडल,हार,गाय लगभग 3 किलो चाँदी का सामान चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने रूपपूरा गाँव के बाक़ी दो और मंदिरों को निशाना बनाया। उसी दौरान गुरुवार रात्रि गायरिवॉस में भी तीन मंदिर में चोरी की घटना हुई देवनारायण मंदिर में चांदी के लगभग 1 किलो छत्र,हनुमान मंदिर से छत्र,माताजी मंदिर से भी छत्र चुरा ले गए।जानकारी के अनुसार ग्राम गायरियावॉस में पिछले 3 साल से भंडार नहीं खोला था गायरियावॉस के ग्रामीणों का कहना है हनुमान जी के मंदिर के दानपात्र में लगभग पचास हज़ार की राशि होने की संभावना है।

पुलिस के कार्यप्रणाली से क्षेत्र को लोग निराश।

जावद क्षेत्र में पिछले कई समय से मंदिरों में चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही है कुछ ही समय पूर्व क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद महादेव मंदिर में चोरी की घटना हुई जिसका अभी तक जावद पुलिस पता नहीं लगा सकी उसके बाद अभी ये चोरिया हो गई।

ALSO READ -  ईको क्लब शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण संबधी गतिविधियां आयोजित

चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी।

चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोश देखा जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना होने से असुरक्षा की भावना पैदा होती है पुलिस को तुरंत ही चोरों को पकड़ कर दंड दिलाना चाहिए।

टीआई जितेंद्र वर्मा-का कहना है हम जॉच में जुटे हुए है सभी एंगल देखे जा रहे है गाँव में कही भी सीसी टीवी केमरे नहीं लगे हुए है पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी,,

ये भी पढ़े – होली का त्योहार हमें क्या संदेश देता है?-गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *