जिला स्तरीय सीएमराइज नीमच के नवीन भवन के निर्माण कार्य का एयर स्ट्रिप के पास शुभारंभ

जिला स्तरीय सीएमराइज नीमच के नवीन भवन के निर्माण कार्य का एयर स्ट्रिप के पास शुभारंभ

नीमच

Shares

जिला स्तरीय सीएमराइज नीमच के नवीन भवन के निर्माण कार्य का एयर स्ट्रिप के पास शुभारंभ

नीमच। जिला मुख्यालय नीमच के सी एम राइज भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार के कर कमलों द्वारा हवाई पट्टी के समीप स्थित आरक्षित भूमी पर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री परिहार ने कहा कि लंबे समय की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद जिले को नवीन भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ इस जमीन पर होने जा रहा है ,इस भवन में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित स्मार्ट कक्षाएं , प्रयोगशालाएं ,डिजीटल पुस्तकालय, सभी खेलो के मैदान, स्विमिंग पुल , आडिटोरियम और कई अंतराष्ट्रीय स्तर के स्कूल की सुविधाएं प्राप्त होगी ।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्री परिहार द्वारा नवीन भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजन अर्चन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के.शर्मा ,सहायक संचालक श्री सुजानमल मांगरिया, एडीपीसी श्री प्रलय उपाध्याय ,सीएम राइज नीमच केंट प्राचार्य श्री किशोरसिंह जैन, उप प्राचार्य श्री महेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री मोहनसिंह राणावत,श्री मधुसूदन राजोरा,महामंत्री श्री दुर्गेश शर्मा,श्री रामगोपाल पाराशर,श्री कृष्णा बोहरा,भाजपा नेता श्री मेहरसिंह जाट एवं विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। विद्यालय का समस्त स्टॉफ भी कार्यक्रम मे उपस्थित था । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला धीर एवं आभार सीएम राइज प्राचार्य श्री किशोरसिंह जैन ने व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – जिला जेल में बंदियों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिए शिविर लगवाये-श्री ममतानी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *