ढ़ाई माह में भादवामाता की दानपेटी से निकली 28 लाख से अधिक की दान राशि चांदी भी मिली
भादवामाता । मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता कि दानपेटी ढाई माह के अंतराल के बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे नायब तहसीलदार कविता कड़ेला की उपस्थिति में जिला सहकारी बैंक सावन के कर्मचारियों द्वारा खोलकर श्रद्धा भवन पर श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई दान राशि की गणना की गई देर शाम तक चली राशी गणना से 27 लाख 85 हजार 210 रु नगद व 56 हजार 200 सौ रु की चिल्लर सहित कुल 28 लाख 41 हजार 410 रु की राशि मंदिर समिति को प्राप्त हुई । साथ ही दानपेटी से 403 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है । इस दौरान प्रबंधक अजय ऐरन, सहायक प्रबंधक मनीष दुबे, क्षेत्र के पटवारी संयोग अथर्टे, सचिव महेंन्द्सिंह गुर्जर, मंदिर के कर्मचारियों ने दान राशि की गणना की इससे पहले 24 अप्रेल को दानपेटी खोली गई थी । तब 31 लाख 39 हजार 750 रु, नगद व 60 हजार 550 रु कि चिल्लर 32 लाख 300 रु. नगदी सहित 1239 ग्राम चांदी प्राप्त हुई थी ।
ये भी पढ़े – पैदल यात्रा निकालकर भादवामाता को ओढ़ाई इक्कावन फिट की चुनरी