भानेज के ब्याह में भाई अपनी बहन मोसारे में वस्त्र- आभूषण के साथ सुरक्षा हेतु ले गए हेलमेट भी

Shares

भानेज के ब्याह में भाई अपनी बहन मोसारे में वस्त्र- आभूषण के साथ सुरक्षा हेतु ले गए हेलमेट भी

चीताखेड़ा – भाणेज की शादी में मामा मोसारे ( भातभरण) में वस्त्र, आभूषण के साथ ले गए हेलमेट भी , भरी समाज की जाजम पर समाज रिस्त- नातेदारों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के चलते सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर किया हेलमेट भेंट।
नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार पूरे जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी के चलते इसमें सड़क दुर्घटनाओं में हो रही क्षति को काम करने और सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरुक कर रहे हैं। इसी अभियान के चलते एक हेरत अंगेज मामला देखने को मिला। जीरन के राकेश मेरावत भरभडिया गांव में अपने के ब्याह में बहिन के मोसार (भात) भरने के लिए पहुंचे। मोसारे में बहिन और भानेज सोनू पाटीदार (दुल्हा) के लिए वस्त्र आभूषण के साथ हेलमेट भी लेकर गए। सामाजिक रिति-रिवाजों के अनुसार भरभडिया में पाटीदार समाज धर्मशाला में समाज की जाजम पर जब मोसारा पिरावणी की गई। इसी दौरान मामा राकेश मेरावत पाटीदार ने अपने भानजे सोनू ( दुल्हे) पाटीदार को सुरक्षा हेतु हेलमेट प्रदान किया।
वर्तमान समय में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत राकेश मेरावत ने बताया कि स्वयंसेवी संगठनों एवं अन्य संस्थाओं की सहभागिता से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। राकेश मेरावत ने समाज की जाजम पर मौजूद समाज जनों से वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और तेज गति से वहां नहीं चलाने की समझाइए देते हुए कहा कि नाबालिक बच्चों से वहां न चलाने, वाहन चालन के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने के प्रति सजग रहने की बात कही। कहां की सुगम -सुरक्षित यातायात के लिए जवाब देह हर आम नागरिक अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें और आम लोग एक नागरिक के तौर पर अपने सहज- सामान्य दायित्व का निर्वहन करें तो हादसों को आसानी से काम किया जा सकता है।

ये भी पढ़े – आवरी माताजी से मांगी मानोवांच्छित मुराद पूरी होने पर लगाई लोट

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment