सरवानिया महाराज शा.उ.मा.विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

Shares

सरवानिया महाराज शा.उ.मा.विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

सरवानिया महाराज – लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किये जाने हेतु गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जावद ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवानिया महाराज के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया गया। इन छात्र-छात्राओं ने वोट को रेखांकित करते हुए सुंदर और आकर्षक मानव श्रृंखल बनाने के साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने संदेश दिया। बच्चों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा अपने माता-पिता व परिवार में मतदान के लिए पात्र सदस्यों को आवश्यक रूप से मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। हम उन्हें बताएंगे कि वे किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री नंदकिशोर नागदा, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती स्मिता नागदा, सहित स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़े – 5 मई 2024 को संत शिरोमणि भगवान श्री श्याम जी महाराज की जयंती के शुभ पावन अवसर परतिलिसवा महादेव में सैन समाज का 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन पर देश पंचायत की लगी मुहर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment