बरसते पानी में शिवना योद्धाओं ने पशुपतिनाथ घाट साफ कर एक ट्राली कचरा बाहर निकाला

Shares

बरसते पानी में शिवना योद्धाओं ने पशुपतिनाथ घाट साफ कर एक ट्राली कचरा बाहर निकाला

विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में 64 वें दिन भी स्वच्छता अभियान जारी

मन्दसौर । रिमझिम बारिश के बिच शिवना योद्धा रविवार सुबह शिवना तट पहुंच गए और सभी स्वच्छता अभियान में लग गए । शिवना नदी के आस पास लोगो द्वारा फेंके गए कचरे को साफ किया । वहीं वर्षा ऋतु में उग आई गाजर घांस को साफ कर सभी शिवना योद्धा पशुपतिनाथ मंदिर घाट पहुंच घाटों को साफ व स्वच्छ किया । इस अवसर पर विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि आज शिवना स्वच्छता अभियान का 64 वा दिन है और इस स्वच्छता अभियान में निरंतर योगदान देने वाले लोगों का इस अभियान से आत्मिक लगाव हो गया हे । मुझे खुशी हे कि इनके इसी आत्मिक लगाव से हम एक दिन शिवना नदी को साफ स्वच्छ करने में कामयाब होंगे ।
विधायक विपिन जैन ने कहा आगे कहा कि 1 मई से निरंतर चलने वाले इस स्वच्छता अभियान की सफलता  में सबसे बड़ा योगदान इसमें आने वाले लोगों का रहा हे । जिन्होंने सैकड़ों ट्राली कचरा नदी व आस पास से निकाली हे ।श्री जैन ने आम आदमी से अपील करते हुए
कहा कि नदी में प्लास्टिक कचरा व अन्य चीजें न डाले ।
  इसे साफ और स्वच्छ रखे और हैआर रविवार को प्रातः 7 से 9 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
शिवना शुद्धिकरण अभियान के 64 वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,भंवरलाल प्रजापत,रमेश सोनी,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत,इंद्रेश कुमावत भगत महिला नेत्रीयों में अनीता भदोरिया,प्रमिला पंवार,कौशल्या त्रिवेदी कांग्रेसजन मे सर्वश्री विकास दशोरा,राजनारायण लाड़,दिलीप देवड़ा,रमेश सिंगार,राजेश फरक्या,संजय नाहर,साबिर इलेक्ट्रिशन,रमेश ब्रिजवानी,अजय सोनी,महेश गुप्ता,नितनेस बसेर,अशोक राव,राजेश चौधरी,सादिक गोरी,राकेश सेन,ऋषिराज लाड आदि श्रमदान में उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment