एबीवीपी के छात्रों द्वारा की गई शर्मनाक घटना के विरोध में महिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर एबीवीपी छात्र संगठन का फूंका पुतला

Shares

एबीवीपी के छात्रों द्वारा की गई शर्मनाक घटना के विरोध में महिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर एबीवीपी छात्र संगठन का फूंका पुतला

मंदसौर – जिले के भानपुरा स्थित सरकारी कॉलेज में एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े लोगों द्वारा एक शर्मनाक घटना हुई इसके विरोध में महिला कांग्रेस मंदसौर की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती राखी सत्रावाला के नेतृत्व में
  शाम को महू नीमच रोड मंदसौर स्थित श्री कोल्ड चौराहा पर एबीवीपी छात्र संगठन का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया किया गया । जिला मुख्यालय पर महिला कांग्रेस से जुड़ी महिला कार्यकर्ता व कांग्रेसजन शाम को श्री कोल्ड पर एकत्रित होने लग गए । और महिला कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस दौरान पुतला दहन को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस में झड़प हुई और पुतला फूंक दिया गया । पुतला दहन के दौरान पुलिस के ज्यादा हस्तक्षेप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहन सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए । इस अवसर पर महिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती राखी सत्रावाला ने कहा कि मंदसौर जिले के भानपुरा स्थित सरकारी कॉलेज में एक शर्मनाक घटना सामने आई है । जानकारी के अनुसार, युवा उत्सव के दौरान एबीवीपी से जुड़े चार पदाधिकारियों ने कपड़े बदल रही छात्राओं का चोरी-छिपे वीडियो बनाया जिससे
 पूरे कॉलेज ही नहीं जिले में भी में आक्रोश का माहौल है । श्रीमती सत्रावालां ने एबीवीपी से जुड़े दोषि छात्रों पर  तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने आगे  कहा कि यह घटना छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा पर हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में महिला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी । इस अवसर पर महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती राखी सत्रावाला द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम मंदसौर टी आई श्री पुष्पेंद्र राठौर को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का ज्ञापन भी सौंपा गया । इस पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में विधायक विपिन जैन महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राखी सत्रावला,,इष्ट भाचावत,रफत पयामी,सुनीता बंडी,
महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपल संचेती,अनीता कोरी,कमरूनिशा अंसारी,वर्षा सांखला,नम्रता सत्रावाला,रेखा श्रीवास्तव,पुष्पा श्रीवास्तव,नित्या चौहान,रेखा चौहान,सेवाएं चौहान,सोनिया जेन,साथ ही
कांग्रेसजन में मनजीत सिंह टुटेजा,कांतिलाल राठौर,अजय लोढ़ा,जगदीप सिंह राजपूत,तरुण खींची,आसिफ छिपा,खलील शेख,राजनारायण लाड़,सुनील बसेर,खलील पठान,किशोर गोयल,आदित्य पाटिल,दिलीप देवड़ा,राजेंद्र छाजेड़,विकास दशोरा,राजेश फरक्या,विश्वास दुबे,सलीम खान,आरिफ अंसारी,नितनेस बसेर,मनोहर नाहटा,सादिक गोरी,पंकज जोशी,विजय जेन,विजय सिंह सिसोदिया,अजय सोनी,राघव सिंह शक्तावत,आदर्श जोशी,यश श्रीवास्तव,कपिल सुरावत, दुर्गा शंकर धाकड़,बाला शंकर धाकड़,राजेश खींची,अशफाक मंसूरी,योगेन्द्र गौड़,राकेश अहीरवार,शैलेश माली,गगन माली,रोहित सिंह,श्रीपाल सिंह,आदि इस पुतला दहन के अवसर पर उपस्थित रहे ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment