जैन मुनियों के हमले के विरोध में सकल जैन समाज के साथ सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर सख्त कार्यवाही और संतों को पूर्ण सुरक्षा की मांग

जैन मुनियों के हमले के विरोध में सकल जैन समाज के साथ सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर सख्त कार्यवाही और संतों को पूर्ण सुरक्षा की मांग

मंदसौर

Shares

जैन मुनियों के हमले के विरोध में सकल जैन समाज के साथ सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर सख्त कार्यवाही और संतों को पूर्ण सुरक्षा की मांग

मंदसौर।  रविवार की रात को नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। इस घटना से सकल जैन समाज और सर्व समाज में घोर आक्रोश व्यापत है। इस घटना के विरोध में 14 अप्रैल सोमवार को सकल जैन समाज के तत्वावधान में सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम्, दिवाकर मंच, नवयुवक परिषद, सिंधी जनरल पंचायत  समाज, सकल ब्राहम्ण समाज, जाट समाज, कुमावत समाज, सेन समाज, ग्वाला समाज, राजपूत समाज, वाल्मिकी समाज, कहार समाज, राठौर तेली समाज, मराठा समाज,बोहरा समाज, माहेश्वरी समाज, पोरवाल समाज, पालीवाल समाज डबकर समाज और सर्व समाज के प्रतिनिधियों और जिला उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीदार सोनिका सिंह और सीएसपी सतनामसिंह को सौंपा।सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह साधु-संतो पर अत्याचार हुआ है। सकल जैन समाज तीव्र विरोध करेगा। विधायक श्री विपिन जैन ने साधु संतो को सुरक्षा देने की मांग करते हुए कहा कि इस तथ्य को पूर्ण करवाने के लिए पूरे प्रयत्नो से हम तत्पर रहेंगे।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस गंभीर घटना की सघन जांच कर सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावें तथा अन्य दोषियों से कठोर सजा दिलवाने की व्यवस्था तथा प्रबंध किये जायें। जैन संत और साध्वियों द्वारा नियमपूर्वक पैदल विचरण किया जाता है। अत उनकी सुरक्षा की व्यवस्था पूरे प्रदेश के मार्गो में कि जावें। घटना से पूर्व जैन समाज सिंगोली द्वारा पुलिस को सूचना दी जाकर संरक्षण की मांग की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया इसकी भी जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायें।

ALSO READ -  गौशालाओं में गौमाता की दुर्गति पर हिन्दू युवा वाहिनी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन का वाचन सकल जैन समाज के संयोजक सुरेन्द्र लोढा ने किया। ज्ञापन के बाद तहसीलदार सोनिका सिंह और सीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि आपकी बात शासन तक पहुंचाई जायेंगी और भविष्य में ऐसी घटना न हो इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिया जायेंगा।

इस अवसर पर विधायक विपिन जैन,  सकल जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्य, संयोजक सुरेन्द्र लोढा , महामंत्रीगण मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रताप कोठारी, उपसंयोजक गण अरविन्द मेहता, अशोक कुमार मारू, संजय मुरड़िया , कोषाध्यक्ष भरत कोठारी,  प्रदीप कीमती, राजमल गर्ग, अक्षय मारू, सिद्धार्थ पामेचा, विजय सुराणा, जयेश डांगी, अनिल कियावत, महावीर जैन, विजयेन्द्र फांफरिया, धीरज कांकरिया, प्रकाश रातडिया, कांतिलाल रातडिया, विनोद मेहता, अनिल नाहर, विजय सुराणा, विनोद जाट, अशोक उकावत, मनोहर नाहटा, दृष्टानंद नैनवानी, वासुदेव सेवानी, दिनेश रांका, सोमिल नाहटा, रत्नेश कुदार, विक्रम मेहता, अनिल धाकड, नरेन्द्र मेहता, पं दिलिप शर्मा, पं अरविन्द मेहता, सुनिल तलेरा, अशोक चपरोत, संजय जैन, सुरेन्द्र नलवाया,  विनय दुबेला, राजेश जैन, राकेश भाटी, हिम्मत लोढा, महावीर जैन, नरेन्द्र मालू, अर्पित बाकलीवाल, आनंद नाहर, संदीप धींग, पवन जैन, कपिल भंडारी, सीए अंकुश जैन, संदीप धींग, दिलिप संघवी, अर्पित ओसवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, अजय फांफरिया, उज्जवल मेहता, रमेशचंद्र चंद्रे, घनश्याम बटवाल, रविन्द्र पांडे, सुनील शर्मा, ललित भारद्वाज, क्षितिज पुरोहित, चेतन जोशी, दिनेश नागर, विश्वास दुबे,  पं भूपेंद्र शर्मा, जितेंद्र व्यास, राजेश शुक्ला, पुलकित डांगी, भविक संचेती आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबला गुर्जर में तालाब का गहरी करण किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *