एक माह में भादवामाता की दानपेटी से निकली 20 लाख की दान राशि चांदी भी मिली ।
भादवामाता । मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता कि दानपेटी आश्विन नवरात्रि के बाद पहली बार नायब तहसीलदार मृणालिनी तौमर की उपस्थिति में जिला सहकारी बैंक शाखा सावन के कर्मचारियों द्वारा खोलकर श्रद्धा भवन पर श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई दान राशि की गणना की गई देर शाम तक चली राशी गणना से 19 लाख 59 हजार 580 रु नगद व 17 हजार 600 सौ रु की चिल्लर सहित कुल 19 लाख 77 हजार 180 रु की राशि मंदिर समिति को प्राप्त हुई । ये दानपेटी से निकली साथ ही दानपेटी से 163 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है । इस दौरान प्रबंधक अजय ऐरन, सहायक प्रबंधक मनीष दुबे, क्षेत्र के पटवारी संयोग अथर्टे, नगर सेना के जवान व मंदिर के कर्मचारियों ने दान राशि की गणना की इससे पुर्व 17 सितंबर को दानपेटी खोली गई थी । तब 25 लाख 38 हजार 850 रु, नगद सहित 770 ग्राम चांदी प्राप्त हुई थी । दान में मिली राशि से म मंदिर में विकास कार्य व रखरखाव किया जाता है ।