नीमच जिले में पंजाब के तस्कर की दस्तक, काला सोना लिया, और लौट रहा वापस, बीच में नयागांव पुलिस ने धरा, आरोपी गिरफ्तार।

Shares

नीमच जिले में पंजाब के तस्कर की दस्तक, काला सोना लिया, और लौट रहा वापस, बीच में नयागांव पुलिस ने धरा, आरोपी गिरफ्तार। नीमच। एसपी, एएसपी के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जावद एसडीओपी एवं जावद इंचार्ज थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी सउनि की टीम द्वारा गुरूवार को मुखबीर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की। इस दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 02 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ अफीम मय एक विटारा ब्रेजा कार के जप्त किया। साथ ही आरोपी चालक, जाति सासी सिख निवासी कलवाणु, तहसील पातडा थाना गंगा, हाल मुकाम बडेचा रोड़ गांव मुरादपुरा तहसील, थाना समाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़े – जिला स्तरीय सीएमराइज नीमच के नवीन भवन के निर्माण कार्य का एयर स्ट्रिप के पास शुभारंभ

Shares
ALSO READ -  यश जैन मण्डल द्वारा आयोजित शिविर में व्यसन मुक्ति एवं संस्कार रेली निकालकर कर आम जन को दिया व्यसन मुक्त रहने का संदेश।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment