नीमच। शहर के उपनगर नीमच सिटी में आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 शनिवार का दिन स्कूली बच्चों के लिए ठंड में खुशियों की सौगात लेकर आया। जिसने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
जी हां हम बात कर रहे हैं नीमच सिटी नया बाजार स्थित सबसे पुराने सरकारी स्कूल की। आज इस विद्यालय में लायंस क्लब नीमच सेंट्रल के अध्यक्ष और समाजसेवी भूपेंद्र सिंह चौधरी और उनकी टीम द्वारा एक सादगी पूर्ण आयोजन में सभी स्कूली बालक बालिकाओं को इस ठंड के मौसम में गरम स्वेटर, शाक्स शूज़ निशुल्क वितरित किए गए।
शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक नीमच सिटी के पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को स्वेटर शूज वितरित किए गए।
कार्यक्रम में नीमच के नवनिर्वाचित लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह जी परिहार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने हाथों से मासूम बच्चों को स्वेटर पहनाया और वितरण किया।
और बच्चों को संबोधित करते हुए आगे पढ़ने और बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम को समाजसेवी लायंस क्लब नीमच सेंट्रल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि जिस स्कूल में मैंने पढ़ाई की उसी स्कूल में मुझे कुछ सेवा करने का अवसर मिला। ज्ञात रहे की भूपेंद्र सिंह चौधरी जो की आमजन में फेंटा भैया के नाम से लोकप्रिय हैं ने इसी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है।
साथ ही उन्होंने घोषणा की की इसी स्कूल में तीन वाइट बोर्ड उपलब्ध कराएंगे ताकि बच्चों को अच्छे से पढ़ाई हो सके।
इस गौरवमयी कार्यक्रम में नीमच सिटी के युवा नेता मनीष चौरसिया एवं विजय बाफना विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लायंस क्लब नीमच सेंट्रल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सचिव नरेंद्र लोढ़ा, कोषाध्यक्ष रितेश नांगलिया, सुनील गगरानी, आनंद झंवर, कमल ऐरन, एवं मातृशक्ति श्रीमती सुधा गगरानी, बीना झंवर,सपना चौधरी, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप खंडेलवाल ने किया। अंत में आभार शाला के प्राचार्य डॉ विनोद शर्मा ने माना। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल रहा ठंड के इस मौसम में गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर गया। इसके लिए भूपेंद्र सिंह चौधरी फेंटा भैया बधाई साधुवाद के पात्र हैं।
also read ~ मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है, एडवोकेट मीनू लालवानी