ईमाम हुसैन की शहादत की याद मे रतनगढ मे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निकालें ताजिए

Shares

ईमाम हुसैन की शहादत की याद मे रतनगढ मे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निकालें ताजिए, सोहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाया मोहर्रम का मातमी पर्व

रतनगढ़ में मुस्लिम समाज के धर्मावलंबियों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे ईमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम के मातमी पर्व के अवसर पर नगर में छोटी मस्जिद एवं बड़ी मस्जिद दोनों स्थानों से मुस्लिम समाज के सदर फिरोज खान पठान एवं सदर सारिक खान पठान व समाज के वरिष्ठ जनो के नेतृत्व मे ढोल,ताशो व लैझिम की मातमी धुन के साथ अलग-अलग ताजिए निकाले गए।इस अवसर पर समाज के आजाद भाई, ईकरार भाई, असलम भाई अन्ना, शरीफ शाह,अनिस खान पठान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के महिला-पुरुष व युवक-युवतियों की उपस्थिति में अखाड़ों के कलाकारों द्वारा स्थानीय गांधी चबुतरे के सामने सब्जी मंडी परिसर पर हैरत अंगेज करतब दिखाए गए।इस दौरान रात्रि में एवं सुबह मुस्लिम समाज जनो द्वारा कई स्थानो पर अलग-अलग छबिल लगाकर शीतल जल व शर्बत पिलाया गया।सुबह 10 बजे से छोटी व बड़ी दोनो मस्जिदो से निकाले गए ताजियो को पूर्व निर्धारित सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए सोहार्द पूर्ण वातावरण मे निकाला गया।दोनो मस्जिदों से निकाले गए ताजियो के कांरवो का दोपहर मे स्थानीय सदर बाजार स्थित झंडा चौक में आकर एक साथ मिलन हुआ।जहां से दोनों ताजियो का कारवां एक साथ झंडा चौक सदर बाजार से होते हुए पुनः देर शाम अपने – अपने निर्धारित गंतव्य स्थानों पर पहुंचा।जहां से देर रात्रि मे पुनः मुस्लिम समाज के महिला पुरुषों द्वारा इबादत के पश्चात करबला ठंडा करने के लिए ले जाया गया।पूरे आयोजन के दौरान नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,थाना प्रभारी बी.एस.गोरे, कस्बा पटवारी विनय तिवारी,पटवारी नरेश सागर,सूचना संकलन प्रभारी पुलिस आरक्षक मोहन प्रकाश नगर परिषद कर्मचारी आदि डटे रहे।पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद रही।

ये भी पढ़े – जावद के लोकप्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा जी ने शामिल होकर पौधारोपण किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment