6 अक्टूबर को आयोजित विशाल किसान ट्रैक्टर रैली की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

Shares

फसल मुआवजा और बीमा की मांग को लेकर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में  6 अक्टूबर को आयोजित विशाल किसान ट्रैक्टर रैली की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न  

मंदसौर ।  किसानों को उचित फसल मुआवजा और फसल बीमा की मांग को लेकर आगामी 6 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किसान कांग्रेस एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा विशाल किसान ट्रैक्टर रैली की व्यापक तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के ब्लॉक अध्यक्षगण, वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान के ब्लॉक प्रभारीगण ने इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया।
 इस बैठक में सभी ने एक मत हो कर कहा कि सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे की राशि किसानों के ऊंट के मुंह में जीरे के समान है ।
 पूरे जिले में किसानों के खातों प्रयाप्त मुआवजा राशि नही आई है। फसल मुआवजा और फसल बीमा की मांग को लेकर 6 अक्टूबर को आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली को सफल कर किसानों को उनका हक दिया जाए ।
 इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि
किसानों की वास्तविक लागत और नुकसान के मान से उचित मुआवजे की मांग के बावजूद, उनके खातों में पहुंची राशि अत्यंत कम और अपर्याप्त होकर ऊँट के मुंह में जीरे वाली कहावत चरितार्थ हुई ।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, वरिष्ठ नेता प्रकाश रातड़िया,  राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया,राजेश रघुवंशी,सोमिल नाहटा,मनजीत सिंह टुटेजा, शंकरलाल आंजना, रूपल संचेती सहित जिले के कई नेतागण ने विचार व्यक्त किए । जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ललित चंदेल, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम की तैयारियो लेकर प्रकाश डाला ।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्षगण अनिल शर्मा, वीरेंद्र सिंह हाडा,ओम प्रकाश राठौर,ईश्वर लाल धाकड़,कृपाल सिंह सोलंकी, गोपाल विश्वकर्मा,बसंतीलाल सोलंकी, ब्लॉक प्रभारियों में जगदीश कोठारी, परमेश्वर पाटीदार,दूल्हे सिंह पंवार,तरुण खींची,भुवनेश्वर सिंह,सुरेश ख़चरानियां, सुरेन्द्र कुमावत,विजेश मालेचा ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस बैठक में असगर मेव,शंभूलाल चौहान, राजनारायण लाड़, किशोर सिंह चौहान, तुलसीराम पाटीदार,आसिफ छिपा,लियाकत मेव,वहीद जैदी,राजेश सोलंकी,दिलीप देवड़ा,विजय सिंह सिसोदिया, दीपक धनोतिया,अजीत सिंह शक्तावत,राहुल जेन,केतन तिवारी,हरीश धनोतिया,कालू सिंह राठौर राम लक्ष्मण धाकड़,कालूराम झावा,देवेंद्र जेन,अनिल मुलासिया श्रीमती मीना चौहान आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment