शहर में नहीं रुक रहा है अवैध शराब का कारोबार शहर की नामचीन कालोनियों में बिक रही हैं अवैध शराब

Shares

शहर में नहीं रुक रहा है अवैध शराब का कारोबार शहर की नामचीन कालोनियों में बिक रही हैं अवैध शराब

प्रतापगढ़ शहर इन दिनों अंग्रेजी शराब की दुकाने लाईसेंस धारक के बावजूद भी शहर की कालोनियों में धड्डले से अवैध शराब बैची जा रही है जिसके चलते कालोनियों में काफी रोष व्याप्त है वहीं शहर में 10 से पहले व रात 8 बजे बाद भी बैखोफ शराब की बिक्री कि जा रही है जिससे शहर की कालोनियों का माहौल खराब हो रहा है वहीं शहर की कालोनियों में आंगनबाड़ी केंद्र व धार्मिक स्थलों के पास भी धड्डले से शराब की बिक्री की जारी हैं ऐसे में शहर में शादी समारोह का भी माहौल जोरों पर चल रहा है वही कॉलोनी में बिक रही शराब के कारण शराब पीकर वाहन चलाने वाले भी काफी गति से वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे हादसे का अंदेशा लगा रहता वहीं शहर सहित गांव में भी धड़ल्ले से शराब बिक्री का खेल किराना दुकान पर देखने को मिल रहा है वही देखा जाए तो एक तरफ आदेशों की उड़ रही है खुल्ले आम धज्जिया जिन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है वहीं शहर में अंग्रेजी शराब के साथ साथ मिलावटी शराब का कारोबार जोरों से किया जा रहा है अब देखना है कि प्रशासन इन शराब बिक्री करने वालो पर क्या कार्यवाही करता है,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ लोकप्रिय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा का विप्र फाउंडेशन द्वारा जोरदार स्वागत

Shares
ALSO READ -  बारावरदा प्राण प्रतिष्ठा से पहले धूमधाम से निकाली कलश यात्रा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment