अवैध डोडाचूरा जब्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है

Shares

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बनवारी लाल मीणा द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत छोटीसादडी गोपाललाल हिण्डोनिया के मार्गदर्शन मे थानाधिकारी अनिल देवल पुलिस निरीक्षक थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.05.2024 को दौराने नाकाबन्दी एक मारूति 800 कार से 30 किलो 300 गाम अवैध डोडाचूरा जब्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है घटना विवरणः- पुलिस टीम थाना छोटीसादडी द्वारा दिनांक 01.05.2024 को बरखेडा फंटा पर नाकाबंदी की जा रही थी दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ़ की तरफ से एक मारूति 800 कार सिल्वर रंग की आती हुई नजर आई कार चालक द्वारा पुलिस जाप्ता को देखकर कार को रोक कर पुनः घुमाने लगा जिस पर उक्त कार में कोई संदिग्ध होने की सम्भावना होने से थानाधिकारी मय जाप्ता के तुरन्त कार के पास पहुंच कर कार को रोका गया चालक सीट पर एक व्यक्ति तथा पीछे की सीट पर दो व्यक्ति बैठे नजर आये जिनसे नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम गंगासिह पिता शैतानसिह राजपूत उम्र 55 साल निवासी मांगलोद थाना रोल जिला नागौर विजय डांगी पिता नारायण डांगी उम्र 31 साल निवासी पडुनी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ और जवाहर लाल पिता किशनलाल बलाई उम्र 56 साल निवासी कोदीनेरा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ होना बताया संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गयी तलाशी के दौरान पीछे की सीट को बजाने पर लोहे की होना पाया गया सीट के पिछे का पीठ का हिस्सा पूरा ही लोहे का बोक्सनुमा होकर उस पर एक तरफ प्लेट लगी हुई होकर बोल्ट लगे हुये संदिग्ध होने से सीट को खोल कर बाहर निकाल कर देखा गया तो अन्दर अफिम डोडाचूरा भरा होना पाया गया तथा कार के नीचे अलग से दो लोहे के बॉक्स में भी अफीम डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया कार में स्कीम बनाकर भरे अफीम डोडाचूरा का वजन किया गया तो कुल वजन 30 किलो 300 गाम होना पाया गया जिसे जब्त किया गया अवैध अफीम डोडाचूरा परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन कार मारूति 800 आर.जे. 01 सी.बी. 0565 को जप्त को जब्त किया गया तथा तीनों अभियुक्तों को स्कीम बना कर अवैध रूप से अपने कब्जे में रख कर परिवहन करने के मामले में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होने से गिरफ्तार किया जाकर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ विप्र फाउंडेशन का राजस्थान मध्य प्रदेश उड़ीसा अरुणाचल प्रदेश गुजरात पंचदिवसीय भगवान परशुराम महोत्सव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment