सेवा में सच्चा श्रद्धासुमन: पुण्यतिथि पर सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ का मानवीय कार्य

सेवा में सच्चा श्रद्धासुमन: पुण्यतिथि पर सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ का मानवीय कार्य

मंदसौर

Shares

सेवा में सच्चा श्रद्धासुमन: पुण्यतिथि पर सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ का मानवीय कार्य

सच्ची श्रद्धांजलि वही होती है, जो किसी के नाम पर समाज के लिए कुछ भला कर सके। इसी आदर्श को आत्मसात करते हुए सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ ने एक अनूठा और अनुकरणीय कार्य करते हुए श्रीमती स्वर्गीय ज्योति दोषी की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर अन्नपूर्णा आहार योजना क्षेत्र मै समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग के लोगों के बीच जाकर स्नेहपूर्ण भोजन वितरण किया।स्वर्गीय श्रीमति  ज्योति जी दोषी धार्मिक और सरल स्वभाव वाली सेवाभावी महिला थी
यह आयोजन केवल एक रस्म या परंपरा का निर्वाह नहीं था, बल्कि यह उस दिवंगत पुण्यात्मा को समर्पित एक जीवंत श्रद्धासुमन था, जिसके नाम पर यह सेवा संपन्न की गई। महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों श्रीमती जमना बाफना,श्रीमती शशि मारु, श्रीमती सुनीता बंडी,श्रीमती स्मिता कोठारी,श्रीमती सारिका बाकलीवाल, श्रीमती कल्पना बाफना ,श्रीमती अनिता धींग,श्रीमती हेमलता दोषी, श्रीमती शमा दोषी, श्रीमती मिथिला दोषी श्रीमती पदमा मेहता,श्री जयंतीलाल दोषी,श्री राकेश दोषी,श्री नरेंद्र मारु,श्री संदीप दोषी ने  निर्धन परिवारों को गर्म, पौष्टिक और सम्मानपूर्वक भोजन प्रदान किया। उनकी आंखों में संतोष और चेहरों पर मुस्कान, इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
इस पुनीत कार्य की अगुवाई महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सारिका बाकलीवाल ने की और भावुक शब्दों में कहा, “हमारे लिए यह केवल सेवा नहीं, एक आत्मिक अनुभव था। पुण्य की स्मृति को अगर किसी रूप में भी सहेजा जा सकता है, तो वह सेवा और करुणा  है

ये भी पढ़े – आंचलिक पत्रकार संघ ने किया शिवना शुद्धीकरण अभियान में श्रमदान

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *