नगर पालिका परिषद मन्दसौर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन
मन्दसौर नगर पालिका परिषद मन्दसौर की सहयोगी संस्था द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा SHS (स्वच्छता ही सेवा) मानव श्रृंखला बनाई। बच्चों द्वारा बनाई गई यह श्रृंखला स्वच्छता के महत्व को उजागर करने और समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बनी।
विद्यालय परिवार और नगर पालिका की इस अनूठी पहल ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-स्टाफ, प्रभारी दरोगा श्री बाबू खाँ जी तथा नगर पालिका की सहयोगी संस्था उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – पलखूंटा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने भेंट की विभिन्न सामग्री