410 मरीजो ध्दारा स्वास्थ्य परिक्षण कर लिया शिविर लाभ
सिंगोली:- चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री शांतिसागर जी महामुनिराज के आचार्य पदरोहण शताब्दी वर्ष के प्रारंभ अवसर पर परम पूज्य 108 आचार्य श्री वर्धमान सागर जी एवं परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनि 108 श्री सुप्रभसागर जी एवं मुनि 108 श्री दर्शित सागर जी महाराज के पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद से विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर श्रीमती कंचनबाई बापूलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव तहसील रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से स्वर्गीय श्रीमती सजनबाई मोहीवाल धर्मपत्नी श्री भगवतीलाल मोहिवाल बोराव की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर सिंगोली में बुधवार दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को गोतमालय भवन सिंगोली में आयोजित किया गया।जैन चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल जैन ने बताया कि शिविर में जैन दिवाकर लाभ मुनि नेत्रालय मंदसौर और सिद्धाम हॉस्पिटल भीलवाड़ा और बिश्नोई डेंटल केयर निंबाहेड़ा के डॉक्टरों द्वारा सेवाएं दी गई।इस अवसर पर नेत्र,दंत एवं नाक,कान,गला संबंधी रोगों के रोगियों की जांच की गई।इस तरह कुल 410 मरीजों ने इस शिविर में लाभ लिया और 70 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।बुधवार को शिविर का शुभारंभ 108 मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज और 108 मुनि श्री दर्शित सागर जी महाराज के सानिध्य में किया गया।शुभारंभ के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल जैन,नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),समाजसेवी प्रकाशचन्द नागौरी,भंवरलाल कछाला,जमनेश नागौरी,कमल शर्मा,निर्मल सकुनिया सहित जैन समाज सिंगोली के नागरिक मौजूद रहे।
महेंद्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
विशाल निशुल्क परामर्श शिविर सम्पन्न
WhatsApp Group
Join Now