प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल को देखने के लिए भारी उत्साह

प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल को देखने के लिए भारी उत्साह

राजस्थान

Shares

प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल को देखने के लिए भारी उत्साह

प्रतापगढ़ – राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में 12 से 15 दिसम्बर तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी चल रही है। इस प्रदर्शनी में जिले के सभी विभागों ने स्टॉल लगाए है, जिन में गत वर्ष में उनके विभाग द्वारा किये गये कार्यो को दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी में प्रथम स्टॉल प्रतापगढ़ के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का है जिसे जनसंपर्क विभाग द्वारा बखुबी सुसज्जित तरिके से लगाया गया है। स्टॉल में जनसम्पर्क विभाग ने वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, बजट घोषणाआंे और गत वर्ष में हुई उपलब्धियों को चित्रों एवं आंकड़ो के जरिये दर्शाते हुए कई फलैक्स, बोर्ड, बैनर आदि लगाए है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्टॉल में सरकार की योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार के लिए विभिन्न साहित्यक सामग्री जैसे की जिला विकास पुस्तिका, विकास के रंग पुस्तक, एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष पुस्तक एवं बुकलेट, सुजस पत्रिका, अनेको किसम की पुस्तके, ब्रोचर, लीफ लेट व अन्य प्रकार के साहित्य को प्रदर्शित किया गया है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा यह साहित्यिक सामग्री प्रदर्शनी को देखने आए सभी नागरिकों को निःशुल्क वितरित की जा रही है।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीष जैन ने बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाते हुए लगाए गए बोर्ड और प्रचार साहित्य वितरित करने से आमजन को एक केन्द्रित ढ़ग से सरकार की सफलताओं और योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती है, साथ ही यह साहित्य प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अति उपयोगी साबित होती है।

ALSO READ -  अवैध एमडीएमए की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त

जिला स्तरीय प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल को देखते समय छात्र, महिलाएं, किसान व आमजन में भारी उत्साह है। सभी जन ने स्टॉल का अवलोकन करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इकठ्ठा करी और स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ बताया।

जनसम्पर्क विभाग का स्टॉल लगाने में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, मनीष वर्मा, दशरथ लबाना, ईश्वर महिड़ा और कालूराम मीणा का सराहनिय योगदान रहा।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – राज्य भर में किसान सम्मानित, जिले के 800 किसानों को मिला किसान सम्मेलन में लाभ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *