उज्जैन में सभा स्थल से गृहमंत्री ने लगाई दहाड़

Shares

उज्जैन में सभा स्थल से गृहमंत्री ने लगाई दहाड़

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उज्जैन में फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क से आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाकाल को मैं प्रणाम करते हुए बोलने की शुरुआत करता हूं,,राजा विक्रमादित्य,राजा भर्तृहरि,, महाकवि कालिदास की यह पवित्र नगरी है,,सम्राट अशोक का यहा बचपन बीता,,

मालवा सिमी का गढ़ रहा है,पी आई एफ पर बैन लगना चाहिए कि नहीं,,कांग्रेस राम मंदिर का भी विरोध करती है,,,आदि बातें मंच से कहते हुए उज्जैन उत्तर और दक्षिण के साथ जिले से भाजपा प्रत्याशियों का नाम मंच से लिया,,

Shares
ALSO READ -  लोकायुक्त उज्जैन की टीम के द्वारा देवास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रधानाचार्य तिलक राज सेम को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment