अठाना में एतिहासिक पथसचलन निकाला गया अभुतपूर्व स्वागत अभिवादन किया गया।
अठाना । स्थानीय नगर में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष पर देश भर में मनाया जा रहे । राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत अठाना में भी रविवार को अभुतपूर्व पथ संचलन शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वयंसेवकों ने थसचलन निकाला गया। मां अन्नपूर्णा माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों वैभव जी ओझा ने संक्षिप्त उद्बोधन के दौरान कहां कि संघ का गुरु ध्वज है संघ की यह शताब्दी हमें यह संदेश देती है कि संगठन तभी अमर होता है जब उसका आधार व्यक्ति नहीं ध्वज और विचार हो । यह ध्वज समय की आंधी से परे है यह ध्वज लाभ से बचाता है । और सेवा के मार्ग पर टिकता है। बौद्धिक के पश्चात । 10 बजे संघ के वाद्य यंत्रों के साथ भाव पथ संचलन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा कदम ताल मिलाते हुए नगर के विभिन्न वार्डों में पथ संचलन निकाला गया इस दौरान अभुतपूर्व स्वागत नगर वासियों समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत सत्कार अभिनंदन किया गया। प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी अक्षय बोराना पुलिस बीट प्रभारी आर एस चौहान सहित अधिकारी कर्मचारी पथ संचलन की सुरक्षा की दृष्टि से साथ थे । शांतिलाल चौहान द्वारा

अठाना में एतिहासिक पथसचलन निकाला गया अभुतपूर्व स्वागत अभिवादन किया गया।
WhatsApp Group
Join Now