हिंदू वाहिनी संघ ने किए नीमच जिले में पदाधिकारी नियुक्त !

Shares

हिंदू वाहिनी संघ ने किए नीमच जिले में पदाधिकारी नियुक्त !

नीमच – हिंदू वाहिनी संध की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू राखी जी की अनुशंसा पर हिंदू वाहिनी संघ के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हिंदू पिंटू जी ने सनातन धर्म के प्रति सक्रियता से खड़े रहकर कार्य करने वाले समाज,धर्म और राष्ट्र की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाकर हिंदुत्व की भावनाओं ओत प्रोत हो समाज एवं धर्म हित की सक्रियता को ध्यान में रखकर हिंदू वाहिनी संघ के नीमच जिले के जिला उपाध्यक्ष पद पर पिंटू गुर्जर ग्राम चौथखेड़ा एवं जिला कोषाध्यक्ष के पद पर रमेश धनगर ग्राम डसानी को नियुक्त किया !

ये भी पढ़े –खड़ी फसल में लगी आग हजारों रुपए की गैंहू की फसल जलकर भस्म हो गई।

Shares
ALSO READ -  टाटा कम्पनी के टेम्पो में आरसीसी की सेंटिंग के सामान के नीचे छुपाकर परिवहन किया जा रहा 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित आरोपी गिरफ्तार।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment