डॉ अम्बेडकर साहब के जन्मोत्सव पर निकले चल समारोह का हिंदू जागरण मंच ने किया भव्य स्वागत !
नीमच – हिन्दू जागरण मंच जिला नीमच के द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव जी अम्बेडकर साहब के जन्मोत्सव पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले गए चल समारोह का सब्जी मंडी चोराहा नागरीक फर्नीचर पर चल समारोह में पालकी मे विराजमान बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब जी की तस्वीर पर पुष्प माल्यार्पण कर चल समारोह में सम्मिलित सभी महानुभवों का पुष्प वर्षा से स्वागत कर शीतल पेय पदार्थ वितरण किया गया साथ ही पुरा शहर बाबा साहेब अमर रहे,जब तक सुरज चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा, भारत माता कि जय, जागरण प्रचंड हो भारत अखंड हो के उदघोष से गुंजायमान हो उठा !
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजयसिंह काछावा, सह संयोजक अजय श्रीवास्तव, सह संयोजिका रानू अटल, महिला आयम प्रमुख पूजा यादव, जिलाकार्यकारणी सदस्य रोहित नरवाले, संजय गोहर, कार्यलय प्रमुख दिलीप छाजेड, नगर संयोजक राहुल राजोरा, सदस्य आशीष बनोधा, वार्ड न 38 पार्षद शशिकुमार कल्याणी, समाज सेवी करण नकवाल, शशांक सार्स, लोकेश खरे, अमन घारू, अनिल सैनी एव बड़ी संख्या में बाबा साहब के चाहने वाले समाज सेवी, गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – नर पिशाचों द्वारा जैन मुनियों के साथ की गई मारपीट असम्य।